Insert Sim Faults and Solution

सिम कार्ड क्या है
  
सिम- Subscriber Identity Module- सबस्क्राइबर आइडेंटिटी मॉडयुल- 

कार्ड एक प्रकार की चिप होती है और प्रत्येक सिम का अपना एक अलग युनिक कोड होता है सिम कार्ड GSM(ग्लोबल सिस्टम फॉर मोबाइल कम्मयुनिकेशन), CDMA(कोड डिवीजन मल्टीप्ले एस्सेस)  नेटवर्क को सपोर्ट करते है सिम कार्ड कई साइज के होते है फुल सिम, मिनी सिम और माइक्रो सिम। आजकल मोबाइल में मिनी व माइक्रो सिम का प्रयोग होने लगा है। इनकी साइज इस प्रकार से है-
  फुल सिम कार्ड- 85mm × 53mm
  मिनी सिम कार्ड- 25mm × 15mm
  माइक्रो सिम कार्ड- 15mm × 12mm





Sim Faults and Solution in Hindi
Insert Sim Faults Solution in Hindi On Mobi Tech Career

 यह सिम मोबाइल PCB पर सिम कन्नेक्टर से मोबाइल से कन्नेक्ट होती है लेकिन कभी मोबाइल में सिम होते हुये भी इनसर्ट सिम “Insert Sim स्क्रीन पर लिखा हुआ दिखाई देता है और कई बार मोबाइल कार्य करना बन्द कर देता है इस  खराबी को ठीक करने का सॉल्युशन क्या है-

 सिम कार्ड की खराबियाँ- सिम कार्ड की खराबी में मोबाइल स्क्रीन पर मोबाइल में सिम मौजुद होने के बावजुद इस प्रकार से लिखा हुआ आते है-
  •  इनसर्ट सिम Insert Sim लिखा आना
  •   Sim Card Not Accepted लिखा आना


सभी मोबाइल Brands के मोबाइल फोन की SIM की सभी हार्डवेयर खराबियों को स्टेप से स्टेप ठीक करना सीखने के लियें Advance Mobile Phone Repairing Course ई-बुक को Download Now बटन पर क्लिक करके अपने मोबाइल फोन में तुरन्त डाउनलोड करें.

Download Now

E-Book को Buy करने से सेकर Download तक का तरीका जानें - CLICK HERE

Join Our Telegram Channel - Click Here