मोबाइल फोन हार्डवेयर रिपेयरिंग
Mobile Phone Hardware Repairing

बैटरी जल्दी डिस्चार्ज होना
बैटरी Empty लिखा आना
किसी भी मोबाइल फोन में बैटरी जल्दी डिस्चार्ज होने की इस खराबी में बैटरी फुल चार्ज होने के बावजुद Display Screen पर Battery Empty लिखा आकर बीप की आवाज के साथ मोबाइल फोन तुरन्त बंद हो जाता है । मोबाइल फोन को दोबारा स्वीच ऑन करने पर बैटरी पुरा चार्ज दिखाती है । फिर कुछ सैकेण्ड बाद फिर बीप की आवाज के साथ बैटरी खाली लिखा हुआ आने के तुरन्त बाद मोबाइल फोन फिर बंद हो जाता है ।

किसी भी मोबाइल फोन में बैटरी जल्दी डिस्चार्ज होने की खराबी को स्टेप से स्टेप इस प्रकार से ठीक करे 
1. सबसे आप किसी चालु मोबाइल की फुल चार्ज बैटरी लगाकर देखे ।
2. खराबी वो ही दिखा रही है तो नई बैटरी लगाकर देखे ।
3. बैटरी सॉकेट के पास इलेक्ट्रॉलायटिक कैपेसिटर लगा होता है उसे मल्टीमीटर से चैक करें ।
4. इलेक्ट्रॉलायटिक कैपेसिटर को नया लगायें ।
5. यदि खराबी अब भी ठीक ना हो तो PFO को नया लगायें । क्योकिं यह खराबी अधिकतर PFO में फॉल्ट की वजह से आती है ।

नोट - इस संक्षिप्त पोस्ट को Advance Mobile Repairing Course Hindi E-book से लिया गया है पुरा मोबाइल रिपेयरिंग कोर्स स्टेप से स्टेप हिन्दी में सीखने के लियें इस ई-बुक को डाउनलोड करने के लियें यहाँ पर Click करें ।

E-Book को Buy करने से सेकर Download तक का तरीका जानें - CLICK HERE

Join Our Telegram Channel - Click Here