Mobile Repairing में Battery Socket को हटाना व लगाना
Hi Learners, Mobi Tech Career एक Hindi में Mobile Cell Phone Repairing सीखाने वाला हिन्दी Website है जिस पर आप Mobile Repairing Course in Hindi, Mobile Phone Repair Tips, Mobile Phone Hardware Faults Solution, Mobile Phone Software Problems Solution, Mobile Phone Repairing Tools Guide, Android, Windows, iPhone Smartphone Repairing Tips in Hindi, Mobile Phone Jumper Ways Solution, Mobile Phone PCB Diagrams, Mobile Repairing Course Hindi PDF Book, Advance Mobile Repairing Course, Mobile Phone Basics Repairing Course, Mobile Phone Parts और IC Identification, Work, Faults, Multimeter से Parts CheckCard-Chip Level Mobile Phone Repairing Course और मोबाइल फोन रिपेयरिंग कोर्स से Related Article पढ़ते है ।

Mobile Cell Phone Repair Training Course में आज की Post में आप Mobile Phone के PCB Circuit Board पर Battery Connector या Socket को कैसे Remove, Replace, Resold और Solder करें. किसी भी मोबाइल फोन में PCB पर लगा बैटरी सॉकेट Battery को PCB से Connect करने का कार्य करता है । जिसे Mobile Phone को DC करेन्ट मिलता है । बैटरी Connecter से Current पॉवर IC और अन्य Supply Components के माध्यम से पुरे PCB प्लेट पर Filter कर देते है ।

Battery Connecter को Mobile Cell Phone PCB से Remove करके New कनेक्टर को Solder कब, क्यों करें –
किसी भी Black और White, Colour, Multimedia, Camera Mobile Cell Phone, Touch Screen, Smartphone की इन Hardware Problems और Faults में Battery Socket कोPCB से हटाकर Resold करते है फिर भी खराबी ठीक ना होती है तो पुराने Connecter कें Place पर New कनेक्टर को Solder करते है ।
1. Mobile Cell Phone PCB Circuit Board Shorting Problem
2. Mobile Phone Dead Problem
3. Mobile Phone Battery Charging Problems
4. Mobile Phone Auto ON-OFF Problems
5. Mobile Phone Display Screen Problems
6. Touch Screen Smartphone ON-OFF Problems
7. Mobile Cell Phone Auto OFF Problem
8. Mobile Phone Battery Fast Drains, Low Back Up Problems
9. Mobile Phone Battery Empty Problem
10. Other Battery Charging Problems
11. Battery Connecter की Pins टुट जाना
इन सभी मोबाइल सेल फोन हार्डवेयर फॉल्ट और प्रॉबल्मस Repairing में Battery सॉकेट को मल्टीमीटर से Check करके खराबी का पता लगाते है, यदि Battery Connector में कोई Faultहै तो उसे मल्टीमीटर से चैक करने के बाद हटायेंगे और Resold करेंगे, उसके बाद खराबी Solve ना होने पर New Battery Socket को लगायेंगे ।

Battery Connector को हटाने व लगाने के लिए आवश्यक Tools –
1. SMD Rework Station (हॉट गन)
2. Micro Soldering Iron (सॉल्डरिंग आयरन)
3. PCB Holder/Stand (पीसीबी स्टैण्ड)
4. Solder Wire (सोल्डर वायर)
5. Solder Paste/Flux (सोल्डर पेस्ट)
6. Tweezers (चिमटियाँ)
7. Mobile Phone Opener (ऑपनर)
8. Mobile Phone Screw Drivers (स्क्रू ड्राईवर)
9. Digital Multimeter (डीजिटल मल्टीमीटर)

अगर आप Battery कनेक्टर को PCB से Remove करके नया Solder करते है तो ये Mobile Repairing Tools आपके पास होने चाहिए । साथ ही आपको इन सभी Tools को Mobile Repairing में कैसे Use करते है इसकी जानकारी होना जरुरी है । तो अब जानते है कि इऩ Simple Steps से कोई भी अपने मोबाइल फोन के बैटरी कनेक्टर को हटाकर नया लगा सकते है ।

Battery Socket को PCB से Remove (हटाना) करना -
1. Mobile Phone से Battery, SIM और Memory Cards आदि को बाहर निकालें और एक तरफ Safe रख दें ।
2. Screw Driver से Mobile Phone के Back और Front part में लगे सभी Screw को खोलें ।
3. Mobile Phone Opener से Mobile Phone की Internal Fascia (Haddiसे Mobile Phone PCB को अलग करें ।
4. Battery Connecter को Multimeter सें Check करके खराबी का पता करें कि बैटरी कनेक्टर फॉल्ट है या नही । यदि फॉल्ट है तो Next Step को Follow करें ।
5. Mobile Cell Phone PCB Circuit Board को PCB Holder में सावधानीपुर्वक कसकर Set करें ।
6. PCB पर Solder बैटरी कनेक्टर पॉइंटो पर Solder Paste लगाएं और SMD Rework Station को Power ON करें ।
7. अब आप SMD Rework Station के Temperature और Hot Air Button को Medium Level पर रखकर Set करें ।
8. बैटरी कनेक्टर पर Hot Air ऊपर से और नीचे से भी दे सकते है लेकिन Battery Connecter और इसके पास वाले Parts को कोई नुकसान नही पहुँचे इसलिए एक हाथ से नीचे से SMD Rework Station के Handle को Battery Connecter के तीनो पॉइंटो पर Hot Air देते रहें । तथा दुसरे हाथ में Tweezers को Battery कनेक्टर पर लगाए रखे । ध्यान रहें कि बैटरी सॉकेट को कभी भी चिमटी से जोर से ना खींचें । ऐसा करने पर PCB में बने Battery Socket के Points जड़ से उखड़ सकते है । उसके बाद आप कभी भी Battery Connecter PCB परSolder नही कर पायेंगे ।
9. कुछ देर के बाद Battery Connecter अपने आप PCB से अलग हो जाएगा और आप Tweezers से उसे एक तरफ रख दें । SMD Rework Station को Power OFF कर दें ।

Note: PCB पर SMD Rework Station को कभी भी एक जगह पर रोककर नही रखें, इससे PCB Damage भी हो सकती है । Handle को थोड़ा PCB से दुर रखें ।

नयें Battery Connector को PCB पर कैसे Solder करें –
1. नए Battery Socket के Soldering पॉइंट पर Solder पेस्ट लगाए ।
2. Micro Soldering Iron को Power ON करें ।
3. PCB से हटाए गए Battery Connector के Place को अच्छे से Clean करें ।
4. Soldering Iron की Tip पर थोड़ा Solder Wire लें ।
5. नए Battery Socket को एक हाथ में Tweezers से पकड़ कर PCB पॉइंट पर रखें ।
6. दुसरें Hand में Soldering Iron की Tip पर Wire पिघलने के बाद Battery Connector के किसी एक पॉइंट को Solder कर दें ।
7. अब सभी बैटरी कनेक्टर के पॉइंट और PCB के पॉइंट को को आपस में सही मिलान करके अन्य पॉइंट भी Solder कर दें ।
8. Connecter को Solder करने के बाद मल्टीमीटर से Check कर लें ।

आशा करते है कि मोबाइल फोन रिपेयर में बैटरी कनेक्टर को मदरबोर्ड पर कैसे लगाए Article आपके लिए उपयोगी हो, मोबाइल रिपेयरिंग कोर्स हिन्दी में और अच्छें Articles के लिए आप हमारा Free Email Subscribe ले सकते है । मोबाइल रिपेयर करना, मोबाइल फोन रिपेयरिंग हिन्दी में सीखें, मोबाइल रिपेयरिंग कोर्स ऑनलाइन हिन्दी में सीखे, मोबाइल रिपेयरिंग टिप्स, मोबाइल रिपेयरिंग कोर्स बुक PDF, मोबाइल रिपेयरिंग ईबुक, मोबाइल रिपेयरिंग सॉफ्टवेयर, मोबाइल रिपेयरिंग कैसे करें, मोबाइल रिपेयरिंग हिन्दी, मोबाइल रिपेयरिंग जम्पर PDF बुक, मोबाइल रिपेयरिंग कोर्स, मोबाइल फोन रिपेयरिंग कोर्स, मोबाइल रिपेयर कोर्स, मोबाइल फोन रिपेयर कोर्स, मोबाइल फोन रिपेयरिंग हिन्दी, मोबाइल रिपेयरिंग सीखे हिन्दी में, मोबाइल रिपेयर हिन्दी टिप्स, मोबाइल रिपेयर कोर्स हिन्दी, ऑनलाइन मोबाइल रिपेयरिंग सीखें, मोबाइल रिपेयर कोर्स फ्री सीखें, मोबाइल रिपेयर ।

Tags: Mobile Repairing, Mobile Repair, Mobile Repair tips, Mobile Repairing Course, Mobile Repairing Hindi, Mobile Repairing Tips, Mobile Repairing Software, Mobile Repairing PDF Book, Mobile Repairing EBook, Mobile Repairing Notes, Mobile Repairing PDF Book Hindi, Mobile Repairing Book, Mobile Repairing Course in Hindi, Mobile Repair Course in Hindi, Mobile Repair Course, Mobile Repair PDF Book, Mobile Repairing Jobs, Mobile Repairing Free, Mobile Repairing Course Free Online in Hindi, Mobile Repair Full Course, Mobile Repairing Android Software, Mobile Repairing Windows Software, Mobile RepairingiPhone Software, Mobile Phone Repairing, Mobile Cell Phone Repairing, Mobile Repairing Kaise Kare, Mobile Phone Repairing Sikhe, Mobile Repairing Online Hindi me Sikhe

E-Book को Buy करने से सेकर Download तक का तरीका जानें - CLICK HERE

Join Our Telegram Channel - Click Here