Mobile Phone की PCB पर Audio IC की Identification करना सीखें
मोबाइल फोन रिपेयरिंग कोर्स हिन्दी में सीखें, मोबाइल रिपेयर कैसे करें, मोबाइल फोन पार्टस पहचान, मोबाइल फोन मदरबोर्ड पर आईसी
आप मोबाइल फोन रिपेयरिंग सीख सकते है...(बिल्कुल)
Mobile Phone Repairing Course में आज की Post में आप सीखेंगे, कैसे आप किसी भी Mobile Phone की PCB पर Audio IC की पहचान करें । दोस्तों, अगर आप सीखना या कुछ करना चाहें तो इस पुरें World में कुछ भी Impossible नही है, कुछ भी । But आपकें लक्ष्य में Logic होना चाहियें । 

इन पार्टसो की भी पहचान करना सीखें - Identification, Works and Faults 

Small Parts की PCB पर पहचान करना सीखें –

जिंदगी कुछ करने के लिए, जो करना चाहते हों बस आज ही शुरु कर दों, कोई भी समय अच्छा या बुरा नही होता है । अगर आज आपका समय बुरा है तो कल अच्छा जरुर होंगा । जिस प्रकार एक काली अंधेरी रात के बाद फिर उजाली सुबह होती है उसी प्रकार आज आप कितने दुख: में जी रहे है वो हमेंशा नही रहेंगे, दुख: को सुख बदलना आपकें हाथ में । बस अपनी मंजिल को पानें के लिए आगें बढतें रहों ।  
अब हम अपने Topic पे आते है कि Mobile Phone Ki PCB Circuit Board Per Audio IC Ki Identification Kaise Kare.

Audio IC (ऑडियों आईसी)
Identification (पहचान)
mobile pcb diagram free download  mobile parts name & functions  mobile pcb diagram pdf  mobile parts name with picture  mobile phone pcb diagram with parts  mobile phone circuit board diagram  cell phone pcb components  mobile parts name list pdfमोबाइल फोन की मदरबोर्ड पर यह आईसी Power Section में लगी होती है इस IC को Cobba और Melody आईसी के नाम से भी जाना जाता है । य़ह प्राय: Power IC के आस – पास लगी होती है ।

Works (कार्य)
Speaker और MIC के कार्यों को Audio IC द्वारा Control किया जाता है ।

Faults (खराबियाँ)
इस IC की Faulty होने पर निम्न खराबियाँ आती है  -
1. Speaker Not working स्पीकर से आवाज नही आना ।
2. MIC Not working माइक कार्य नही करना ।
3. No Sounds from Speaker during Incoming और Outgoing Calls.
4. MIC Faults - No Sound during phone call.

Keywords: full, complete, free, how to, mobile, cell phone, repairing, repair, course, notes, tips, tutorial, in hindi, pdf book, e-book, download, software, hardware, faults, solution, solve, problems, pcb, diagram, guide, parts, ic, power section, audio ic, power ic 

E-Book को Buy करने से सेकर Download तक का तरीका जानें - CLICK HERE

Join Our Telegram Channel - Click Here