मोबाइल फोन PCB परिचय: छोटे पार्टस
Mobile Phone PCB Identification: Small Parts
मोबाइल फोन रिपेयरिंग कोर्स, मोबाइल रिपेयर करना सीखें, मोबाइल रिपेयर कैसे करें, मोबाइल रिपेयर टिप्स, मोबाइल रिपेयरिंग कैसे सीखें, मोबाइल फोन PCB सर्क्रिट board पर Parts की पहचान कैसे करें, मोबाइल रिपेयरिंग कोर्स, मोबाइल रिपेयरिंग सॉफ्टवेयर, मोबाइल रिपेयरिंग, मोबाइल फोन पार्टस पहचान कैसे करें जैसे तमाम topics की जानकारी आपको इस Mobile Repairing Course Hindi Website पर Continue पढ़ने को मिलें, इसके लिए हम हमेशा प्रयास करेंगे । फिलहाल हम अपने topic पर आते है कि mobile phone के PCB circuit board पर small parts की identify कैसे करते है ।
आज की इस Post में हम Capacitor के बारें में जानेंगे, Last Post में आपने Capacitor के पहले type – ‘Non Electrolytic Capacitor की PCB पर Identify कैसे करतें है के बारें में जाना था । आपने अगर ये Post नही पढ़ी है तो Please पहले अवश्य पढ़ ले ताकि ये Post आसानी से आपके समझ में आ सके ।    
Capacitor (कैपेसिटर)
Mobile phone की PCB पर दो types के कैपेसिटर होते है 1. Non Electrolytic Capacitor, 2. Electrolytic Capacitor 
अब हम आपको दुसरे कैपेसिटर Electrolytic Capacitor (इलेक्ट्रॉलायटिक कैपेसिटर) कें बारें में बताते है कि इनकी PCB पर पहचान कैसे करें, इनके कार्य और खराबियाँ क्या है । तो देर किस बात की, आइयें जानते है What is electrolytic capacitor of a mobile phone, identification, works and faults.
Electrolytic Capacitor (इलेक्ट्रॉलायटिक कैपेसिटर)
परिचय (introduction)
इस प्रकार के कैपेसिटर को पॉलर कैपेसिटर के नाम से भी जाना जाता है यह मोबाइल फोन की PCB पर प्राय: किसी भी Section में लगा हो सकता है लेकिन अधिकतर Sets में यह Battery Connector के आस पास ही लगा होता है । कई Technician इसे Shortcut में Filter भी बोलते है ।
पहचान (identification) 
इलेक्ट्रॉलायटिक कैपेसिटर PCB प्लेट पर दो Colour में मिलता है काले और पीलें कलर में । इस कैपेसिटर के कालें कलर के साथ White Stripe होती है और पीले के साथ Brown Stripe बनी होती है ये नॉन इलेक्ट्रॉलायटिक कैपेसिटर से कई गुना बड़ा (Big) होता है ।  
कार्य (works) 
इनके निम्न कार्य (Works) होते है –
1. Current को Filter करना ।
2. करेन्ट को Store करना ।
खराबियाँ (faults) 
इनके खराब होने पर mobile phone PCB पर निम्न problems आती है –
1. इलेक्ट्रॉलायटिक कैपेसिटर Faulty होने पर इससे संबंधित जुड़े  all parts को  Current ना मिलने के कारण parts कार्य करना बंद कर सकते है ।
विशेष जानकारी –
इनकी Stripe (+) और (-) होता है इसलिए इन्हें PCB पर हटाते और लगाते समय ध्यान रखने की जरुरत होती है ।

अगर आप चाहते है कि Mobi Tech Career पर Next Publish होने वाली मोबाइल रिपेयरिंग कोर्स की post की जानकारी तुरन्त मिलें तो आप हमारे Facebook Page को Like कर सकते है साथ ही आप Email Subscription लेकर Next Publish होने वाली Posts को Direct अपने mail inbox में पा सकते है ।
Keywords: Mobile phone repairing tips, mobile repairing course in Hindi, mobile phone small parts, capacitor, electrolytic, identification, works, faults, how to identify capacitor on mobile phone pcb, mobile repair technician course, mobile repair, repair mobile phone, mobile phone repairing tutorials, guide, tricks

E-Book को Buy करने से सेकर Download तक का तरीका जानें - CLICK HERE

Join Our Telegram Channel - Click Here