Samsung Galaxy J7 - Ringer की Problems और Faults का Solution
सैमसंग गैलैक्सी जे7 के रिंगर की खराबियाँ को ठीक करना सीखें जैसे - रिंगर कार्य नही करना, आवाज धीरे आना, आवाज साफ नही आना ।
Ringer Kya Hai, Cell Phone Me Iski Faults Kya Hai Ke Bare Me Jante Hai.
Ringer (रिंगर) – दोस्तों, इसे Loud Speaker भी कहते है और आप सभी जानते है कि लाउडस्पीकर Mobile Cell Phone में Video, Music आदि की Sound को Loud में सुनाने का कार्य करता है इसीलिए इसे लाउड Speaker कहते है ।
स्पीकर और Loudspeaker में Difference –
Earpiece मोबाइल फोन में Call के दौरान आवाज सुनाते है इसकी आवाज कान के पास रखने पर ही सुनाई देती है और Ringer हमें Videos और Audio सुनाता है जिसकी आवाज बहुत ही High होती है इसकी आवाज हमें दुर रखने पर भी सुनाई देती है ।

Galaxy J7 Ringer Faults (खराबियाँ) 
Ringer Not Working
Sound Not Clear
Less Sound


Samsung Galaxy J7 Ringer Problems को Solve  Fix करना सीखें –
1. सबसे पहले इस Smartphone में Ringer की Setting को Check करें Menu – Setting – Volume. अगर Silent Mode पर रखा है तो Sound Volume को Adjust करें । यानि वॉल्युम स्तर को Full कर ले, अब भी अगर रिंगर से आवाज नही आती है तो आपकी यह खराबी Hardware है न कि Software. क्योंकि हमने सॉफ्टवेयर समस्या को इस फोन के सेटिंग में चेक कर लिया । अब अगर आपको Mobile Repairing को Experience है तो आप Screw Driver (पेसकस) से इस स्मार्टफोन Open करें । अगर आपको मोबाइल रिपेयर करने का ज्ञान नही है और आप पुरा मोबाइल रिपेयरिंग कोर्स सीखना चाहते है तो आप हमारी Advance Mobile Phone Repairing Hindi e-book को अपने मोबाइल फोन या कम्प्युटर पर Download करके सीख सकते है । जो जानते है वो चलियें Next Steps पर –

2. इस Smartphone को Open करें यानि इसमें लगें Screws के हिसाब से Screw खोलने वाला पेसकस ले और फोन खोल दें व जरुरी पार्टसो को अलग करकें सुरक्षित रख दें जैसे Battery, SIM Card, Memory Card, Screws और Back Cover आदि आदि ।

3. अब Green Colour की PCB प्लेट को Carefully इस स्मार्टफोन से अलग कीजियें और उस पर Ringer Section को Find कीजियें । अब जिनको मोबाइल रिपेयरिंग का पुरा Knowledge, वो आराम से इस Section को PCB पर खोज सकते है । जिन्हें नही पता है वो भी खोज सकते है पर उन्हें Mobile Phone Repair करने की पुर्ण जानकारी होना बहुत ही जरुरी है ।

4. इस स्मार्टफोन (सैमसंग गैलेक्सी जे7) के रिंगर को चेक करेंगे, यह पता करने के लिए कि वो सही कार्य कर रहा है या फिर Fault यानि खराब हो चुका है । रिंगर को Check करने के लिए हम Digital Multimeter को Use में लेगे, डीजिटल मल्टीमीटर को Buzzer Mode पर Set करें । आपका मल्टीमीटर बज़र मोड़ पर है यह कैसे पता करें, दोस्तों यह पता करना बहुत ही आसान है, इस बात का हमेशा ध्यान रखें कि मल्टीमीटर का ब़जर मोड़ ही एक ऐसा पॉइंट है जिसे पर सेट करने के बाद, मल्टीमीटर की लाल व काली Probes को आपस में मिलाने पर बीप की आवाज आती है । अन्य किसी भी पॉइंट पर आप मल्टीमीटर को सेट करकें देख लीजियें कभी दोनों Probes को मिलाने पर भी Beep की आवाज नही आयेगी । तो आइये जानते है कि रिंगर को मल्टीमीटर से कैसे चैक करते है –
A. मल्टीमीटर को बज़र मोड़ पर Set कीजियें ।
B. रिंगर के दोनों पॉइंट्स पर लाल व काली लीड रखें ।
अब मल्टीमीटर से बीप की आवाज आने पर रिंगर सही है और आवाज नही आने पर खराब है । अब अगर खराब हो चुका है और मल्टीमीटर ने भी रिंगर को खराब बता दिया है तो भइया आपको रिंगर को बदलना होंगा यानि रिंगर को नया लगाना होंगा । और अगर आपका रिंगर सही है तो आगे चलियें Next Steps पर –

5. अब PCB Circuit Board पर बने रिंगर Point और Connector को Clean करें । साफ करने के लिए आप IPA Solution या अन्य किसी भी PCB Cleaner का उपयोग कर सकते है । साथ ही आप यह भी ध्यान रखे कि Brush अच्छी क्वालिटी का हो । आप Tooth Brush कभी Use ना करें, इससे PCB पर लगें Parts Damage भी हो सकते है । तो आपको थोड़ी समझदारी रखनी है ।

6. अब आपको फिर से रिंगर सेक्शन में लगे सभी Small Parts जैसे Coil, Capacitor, Resistance आदि को मल्टीमीटर से चेक करना है और इनमें से कोई भी Faulty यानि खराब है तो आपको Change करना होंगा । आप चाहे तो खराब पार्टसो को Jumper करके भी ठीक कर सकते है लेकिन कुछ पार्टस ऐसे होते है जो एक बार खराब होने पर नयें लगाने पड़ते है । अब आपको रिंगर से लेकर रिंगर आईसी तक के PCB Track Ways को Check करना है और जहाँ से भी Track टुटा हुआ है वहाँ आपको Jumper करना है । ताकि हमारें इस स्मार्टफोन के रिंगर का कनेक्शन PCB पर दोबारा जुड़ जायें ।

तो दोस्तों, अब देर किस बात की, क्योंकि अब है आपके पास Samsung Galaxy J7 के Ringer की All Problems और Faults को Solve, Fix, Solution और Repair करने के Easily Tips, Guide, Notes, Tutorial in Hindi । आज के लिए बस इतना ही अगर आप चाहते है कि हमारी Website के Latest Article की जानकारी आपको मिले, तो Please आप हमारा Free Email Subscription लीजिए । आप हमारें Facebook पेज से भी जुड़कर Latest Updates पा सकते है । धन्यवाद

सैलेबस जाने हाउ टु डाउनलोड
अन्य कोर्स स्टोर पर जाएँ