क्या Online Payment Secure है तो कैसे ?
यह सवाल आज हर किसी के मन में जरुर आता है आना भी जरुरी है क्योंकि प्रतिदिन हम समाचारों पत्रों में पढ़ते है और टी.वी. समाचार चैनलों पर देखते है । सतर्क होना और सावधानी रखना अच्छी बात है लेकिन अनजान बनकर टालना गलत बात है । इसलिए आपको यह भलिभांति जान लेना चाहिए कि जिसकें द्वारा आप Online भुगतान कर रहे है वो कितना Secure है । 

आज Flipkart, Amazon और अन्य हजारों छोटी बड़ी Online Shopping ई-कॉमर्स वेबसाइटें है जो ऑनलाइन Payment करतें की सुविधा उपलब्ध करती है । Mobi Tech Career के द्वारा भी Online Payment करने की सुविधा आपकों Instamojo के द्वारा उपलब्ध करवाई जा रही है Instamojo भारत के Top ऑनलाइन Payment Gateways में से एक है । 

Online Payment Gateway - InstaMojo पर Mobi Tech Career का Mobiebooks नाम से Online Store है
Instamojo पर Mobi Tech Career का Online Store - Mobiebooks

ऑनलाइन पेमेन्ट Gateways अपने Merchant (कारोबारी) के Products के Online Payment को Accept करता है इनका Security स्तर SBI Bank, Axis Bank, ICICI Bank, PNB Bank की Online Net Banking से जैसा होता है । 

Instamojo क्या ह?
Instamojo एक Online Payment Gateway है जो अपने Merchant के Online Payment का लेन-देन करता है । Instamojo को India का Paypal भी कहा जाता है आपको पता होंगा Paypal पुरे World Level पर Online Payment का लेन-देन करता है । एक Online Payment Gateway की Security किसी भी बैंक की Net Banking की तुलना से अधिक होती है । 

Online Payment Gateways - InstaMojo

Instamojo ऑनलाइन पेमेन्ट लेन – देन करने के साथ Digital Book, ई-बुक को अपने Server से Sell करता है । यदि आपने Instamojo द्वारा Payment किया और आपको Product नही मिला तो आपको बकायदा Case करने की सुविधा उपलब्ध करवाता है, Case करने के बाद 5-7 दिन के भीतर Payment आपके Bank A/c मे Return कर देता है । यदि आपको Product मिल गया और आप उस प्रोडक्ट से संतुष्ट नही है तो आप अपने कारण के साथ Case बना सकते है । 



जब आप Instamojo पर Online Payment करते है तो आपको PDF Receipt मिलती है जिसमें आपने किसको Payment किया, किसलिए किया, कब किया, कैसे किया, साथ ही आपको एक Payment ID भी उपलब्ध करता है । कुल मिलाकर आपके साथ कोई भी Scam, Fraud होने जैसा कोई पॉइंट ही नही है । Instamojo किसी भी Merchant के Online Payment के लिए निम्न Documents को सबसे पहले Submit करता है  -  
1. Name, Address Proof
2. Bank Passbook
3. Pan Card    
इन Documents को Complete Verify करने के बाद ही किसी Merchant का Online Payment लेन देन करने का खाता चालु करता है । जिस प्रकार एक बैंक में खाता खुलवाने के लिए दस्तावेज को जाँच पडताल करने के बाद खाता खोला जाता है वो Same Process को Instamojo अपनाता है ।


Instamojo की Information Privacy बहुत सख्त है
Instamojo द्वारा आपके ATM Card, Debit Card, Credit Card की जानकारी जैसे Card Number, Valid Time, CVV Number किसी से भी, कभी भी, किसी भी सुरत में, किसी से भी साझा नही करता है । इसे सदैव गोपनीय रखता है । Instamojo कभी भी आपसे आपके Card के Pin Code नही पुछता है । कृपया अपने Pin Code को गोपनीय रखें । इसे किसी के साथ साझा करने से बचें । 

आप अपने ATM, Credit Card के Card Number, Valid Time, CVV Number से कोई भी Online Payment तब तक ऩही कर सकते जब तक आपके बैंक खातें में पंजीकर्त मोबाइल नंबर पर आए OTP (वन टाइम पासवर्ड) नही बताते । इस प्रकार Instamojo पर आपका Online Payment पुर्ण रुप से Secure है ।

हाउ टु डाउनलोड