पानी में गिरे मोबाइल को ठीक करना

How To Repair and Fix Wet Water 
Damaged Mobile Phone
 कई बार मोबाइल बारिश में भीग या फिर कई पानी में गिर जाने से और अचानक चाय, कॉफी में गिरने आदि मे मोबाइल में पानी जाने से मोबाइल खराब हो जाता। इससे मोबाइल करना बंद कर देता है और मोबाइल फोन पुरा बंद हो जाता है अगर आप पानी में गिरने से भीगे मोबाइल को ठीक करना नही जानते है तो अब चिंता करने की कोई बात नही। मोबाइल में पानी जाने से खराब होने पर ठीक कैसे करे ये आज आपको बताया जायेगा, इस खराबी को थोड़े से अनुभव हो तो हर कोई घर पर ही ठीक कर सकता है   आपका मोबाइल किसी भी मोबाइल कंपनी का हो जैसे- Acer, Adcom, Alcatel, Apple, Archos, Asus, BlackBerry, Celkon, China Mobile Fly, Gionee, HTC, Huawei, iBall, IBerry, Idea, Intex, Karbonn, Lava, Lemon, Lenovo, LG, Maxx Mobile, Micromax, Microsoft, Motorola, MTS, Nokia, Panasonic Philips  Samsung,  Sony,  Spice, Swipe, Videocon, Xiaomi, Xolo,  ZTE व अन्य सभी। पानी से भीगे मोबाइल की खराबी को स्टेप बाइ स्टेप ठीक करे। पानी में मोबाइल गिरने के बाद तुरंत बैटरी को बाहर निकाल दे।और दोबारा बैटरी को मोबाइल में नही डाले जब तक मोबाइल मे पानी को सुखाया नही जाता।


                                              
सर्वप्रथम मोबाइल के Back Cover को खोलकर बैटरी निकाल लेवे फिर पेसकस से स्क्रू खोलकर सावधानीपुर्वक एक तरफ रख दे
     अब स्टेप बाइ स्टेप Tips फॉलो करे- 
                                                                     
  • अब स्क्रीन को हटाकर सुरक्षित एक तरफ रख दे.
  • अब मोबाइल PCB प्लेट को CTC,थिनर या आइसोप्रापाइल पानी से 2-3 बार अच्छी तरह से वॉश करे.

NOTE-आइसोप्रापाइल से पानी में गिरे हुये मोबाइल को धोये ताकि PCB प्लेट को अच्छे से साफ कर सके
अब किसी टुथपेस्ट ब्रुश या ESD-Safe ब्रूश से अच्छी तरह हल्के हल्के से साफ करे।


अब हॉट गन से धीरे धीरे 2-3 मिनिट हीट देवें एयर व तापमान को सामान्य 3-3 पे रखे।
अगर आप घर पर मोबाइल ठीक कर रहे है तो मोबाइल की प्लेट को 1-2 घण्टे सूर्य की रोशनी में रखें।

फिर भी मोबाइल ऑन नहीं होता है तो अब खराबी चैक करे और उसके अनुसार ठीक करे।

आपको आगे की अधिक जानकारी नहीं हो तो सेट को किसी सर्विस सेन्टर पर दे। वारन्टी खत्म होने पर किसी अच्छे टैक्नीशियन को दिखाये।

Note- DIY इस खराबी को प्रत्येक व्यक्ति घर पर ठीक कर सकता है अगर आप पानी में गिरे मोबाइल को घर पर ठीक करने से संकोच कर रहे हे तो यह ना करे।    

हाउ टु डाउनलोड