Learn How to Reset, Restore and Hard Reset 
LG Mobile Phones in Hindi On Mobi Tech Career

किसी भी मोबाइल फोन के सेक्रेट कोड USSD कोड में होते है जिनमें शुरु में * व अन्त में # होता है कही बार हमें अपने LG GSM Mobile Phone की Hard Reset करने की जरुरत पड़ती है उसे वास्तविक Factory Reset Mode में भी लाना पड़ता है लेकिन हमें LG Mobile Phones के Secret Codes मालुम नही होने पर मोबाइल में Software Flash कर देते है ।

LG Mobile Phones को Factory Reset में ले जाने पर कहीं प्रकार की 
समस्या ठीक हो जाती है जैसे –

  • LG Mobile Phone का Lock लगना ।
  • LG Mobile Phone का Security Code भुल जाना ।
  • LG Mobile Phone का Pin Code या Password भुल जाना ।
  • LG Mobile Phone बहुत बार hanging होना ।
  • LG Mobile Phone में Virus आदि होना ।

इन सभी Problems को ठीक करने के लिये और LG Mobile Phone को Reset और Original Factory Restore सेटिंग लाने के लिये एक खास Secret Code का Use करेंगे । उस कोड को LG Mobile Phone की Display Screen पर Type करना है ।

Learn How to Reset, Restore, Hard Reset Any 
LG Mobile Phone in Hindi On Mobi Tech Career

LG मोबाइल को Reset और Factory Restore Setting के लिये Step by Step फॉलो करे –
  • LG Mobile Phone से Sim Card को हटाकर बाहर रखे ।
  • LG Mobile Phone की Display Screen पर 2945#*# password को Type करे ।
  • अब आपकी LG Mobile Phone की Display Screen पर कुछ Options दिखाई देंगे ।
  • अब “RESET” Option को Select करे ।


LG Mobile Phones के Resetting होने से पहले की ध्यान रखने योग्य सावधानिया –
  • LG Mobile Phone में Save Contact List को Back Up कर ले ।
  • LG Mobile Phone का सभी प्रकार का डाटा जैसे – Videos, Mp3 Songs, Images, Documents और Others Data को बैकअप कर ले।
  • अगर आपका कोई भी डाटा LG Mobile Phone की फोन मैमोरी में Store है और आपने LG Mobile Phone को Reset कर दिया तो आपका सारा data Delete हो चुका है ।




किसी प्रकार के सुझाव के लिये हम आपका स्वागत करते है, अपने विचार हमारे साथ Share करे आज ही हमारे  Facebook, Twitter और Google Plus पेज पर जुड़े और पाये नई Updates


Key tags: mobitechcareer, lg mobile phone hard reset, lg hard reset secret code, lg factory reset secret code, lg phone secret lock, lg security codes forgotten, lg pin and password lock, mobile repairing 


Please Share This Post With Your Friends Like
Facebook, Twitter, Google + and Whatsapp   


हाउ टु डाउनलोड