मोबाइल फोन की PCB पर छोटे पार्टसो की पहचान, कार्य, खराबियाँ
Small Parts Of a Mobile Phone On PCB Identification, Works and Faults
मोबाइल फोन की PCB पर कितने प्रकार के पार्टस होते है ?
मोबाइल फोन की PCB पर लगे छोटे पार्टसो के क्या कार्य है ?
छोटे पार्टसो की क्या खराबियाँ आती है ?

मोबाइल फोन की PCB क्या है, इस पर कितने सेक्शन बने होते है, उनके नाम क्या है ?

मोबाइल फोन की PCB मोबाइल में ग्रीन कलर की ताँबे की बनी प्लेट होती है जिस पर Mobile के Small Parts, Mobile के Card Level Parts और Mobile के Big Parts लगे होते है, PCB पर कई पार्टसो के सेक्शन बने होते है जैसे- सिम कार्ड, वाइब्रेटर मोटर, स्पीकर व लाउडस्पीकर, माइक, मैमोरी कार्ड, ऑन-ऑफ पॉवर, नेटवर्क सेक्शन, पॉवर सेक्शन, LED बैकलाइट, Display स्क्रीन, बैटरी चार्जिंग, हैडफोन सेक्शन, किपेड बैकलाइट, F M सेक्शन, Blue Tooth सेक्शन, किपेड सेक्शन और USB सेक्शन ।

PCB पर छोटे पार्टसो में कैपेसिटर के बाद कॉइल के बारे में जानते है

कॉइल Coil 
सचित्र परिचय, पहचान, कार्य, खराबियाँ
बूस्ट कॉइल Boost Coil
सचित्र परिचय, पहचान, कार्य, खराबियाँ

मोबाइल फोन के सभी पार्टसो व पुर्जो की सचित्र परिचय, पहचान, कार्य, खराबियाँ ठीक करना सीखने के लियें-
जितने सभी पार्टसो से कोई भी सस्ता व मंहगा मोबाइल फोन बना होता है उन सभी पार्टसो का सचित्र परिचय, पहचान, कार्य, खराबियाँ आदि ठीक करना सीखने के लियें यह हिन्दी ई-बुक आप अपने मोबाइल फोन, टैबलेट, लैपटॉप और कम्प्युटर पर डाउनलोड कर सकते है. हमारी सभी मोबाइल रिपेयरिंग ई-बुक्स को बिना इन्टरनेट के कभी भी कही भी पढ़े.

इस ई-बुक से पुरा मोबाइल फोन रिपेयरिंग कोर्स सचित्र स्टेप से स्टेप सीखें बिना इन्टरनेट हिन्दी में.

Cover

GET FULL COURSE 2025

A complete course packed with practical learning, step-by-step Android & iPhone hardware–software repairing, color diagrams—instant download after payment.

डाउनलोड पेज पर जाएं