Android मोबाइल फोन में सॉफ्टवेयर से सम्बंधित समस्या होना आम बात है आज हम आपको बतायेंगे कि कैसे आप अपने Android Mobile Phone को बिना Software Flash किये ठीक कर सकते है । कोई भी Android Mobile Phone पर इस Tricks को करने से पहले आवश्यक निर्देशो को पढ़ ले ।

Android Mobile Phone की सॉफ्टवेयर Problems -
  •  Hang होना
  •   पैर्टन Lock लगना
  •   पिन कोड नहीं खुलना
  •   पासवर्ड भुल जाना
  •   Apps की वजह से मोबाइल Lock होना

इसके लिये आपको अपने Android Mobile Phone में Soft Reset करना होगा । इस लिये आपको केवल Setting Only ऑपशन को Select करना ।        
   
कोई भी लॉक नही खुलने पर सॉफ्टवेयर फ्लैश करने से पहले यह Trick स्टेप बाइ स्टेप फॉलो करे।
  •  सबसे पहले मोबाइल Switch Off  करे
  •  कुछ सैकेण्ड मोबाइल से बैटरी निकाल लें फिर वापस लगा दे ।
  • Volume + Volume में से कोई एक दबाकर रखे
  • फिर OK बटन दबाकर रखे
  • अंत में Switch ON बटन
§       अब तीनो बटनो को एक साथ दबाओ औऱ जब तक दबाकर रखे Android Recovery Option स्क्रीन पर ना दिखे
Note- जिन मोबाइल में OK बटन नहीं है तो Volume + Volume में से कोई एक और Switch ON बटन दबाकर रखे।

इससे आपका Android Mobile Phone Factory Default Settings में आ जाता है । अगर आप Hard Reset कर रहे है तो आपके मोबाइल फोन से सारा Data Format हो सकता है ।

आपको यह जानकारी कैसी लगी हम कमेंट करके बताये।

हाउ टु डाउनलोड