Cell Phone Repair
कॉइल । बूस्ट कॉइल । मोबाइल फोन के पार्टस । मोबाइल फोन रिपेयरिंग
मोबाइल फोन रिपेयरिंग कोर्स ऑनलाइन हिन्दी में सीखें
Mobile Phone के Parts
Mobile Phone की PCB प्लेट पर लगे Parts -
कॉइल Coil
मोबाइल फोन की PCB प्लेट पर लगी कॉइलें -
1. कॉइल – Coil
किसी भी मोबाइल फोन की PCB प्लेट पर यह प्रत्येक सेक्शन में लगी होती है, इसे क्वाइल के नाम से भी जाना जाता है ।
कार्य – कॉइल के दो कार्य होते है - करेन्ट फिल्टर करना और वॉल्टेज कम करना ।
विशेष – कॉइल में प्लस और माइनस पॉइंट नही होते है इसलियें इन्हें PCB प्लेट से हटाते व लगाते समय उल्टा सीधा ध्यान में रखने की जरुरत नही है ।
2. बु्स्ट कॉइल – Boost Coil
किसी भी मोबाइल फोन की PCB प्लेट पर बुस्ट कॉइल लाइट सेक्शन या लाइट IC के पास लगी होती है । जैसे कि इसका नाम बुस्ट कॉइल है तो जाहिर सी बात कि यह कुछ तो Boost करती होंगी । मोबाइल फोन की Display Screen की लाइट को करेन्ट बुस्ट कॉइल द्वारा ही मिलता है ।
कार्य – बुस्ट कॉइल करेन्ट वॉल्टेज बढ़ाने का कार्य करती है ।
विशेष – बुस्ट कॉइल के खराब होनें पर मोबाइल फोन की डिस्प्ले स्क्रीन में लाइट नही जलेगी ।
Mobile Phone Repairing Course in Hindi में Online Free में Learn करने के लियें हमारी Website आपके लियें बहुत ही उपयोगी हो सकती है, हम अपनी Website के माध्यम से Basic Mobile Phone Repairing Course के Tips और Notes फ्री में आपके Email Inbox पर भी भेजते है इसके लियें आपको Email Subscription लेना होगा । Free में Email Subscription लेने के लियें यहाँ पर Click करें । ध्यान रखे अपना ई-मेल सबमिट करने के बाद उसे कन्फर्म जरुर करें ।
कन्फर्म करने के लियें अपने ई-मेल Submit करने के बाद अपने Mail Inbox में जाकर दी गई लिंक पर Click करके अपना मेल Confirm करें । मोबाइल फोन रिपेयरिंग कोर्स सीखते रहियें ।
हाउ टु डाउनलोड |
Cell Phone Repair
Mobile Phone Repair
Mobile Phone Repairing Course
Mobile Repair
Mobile Repair Online
Mobile Repairing Course
Mobile Repairing Course in Hindi
Mobile Repairing in Hindi