मोबाइल फोन रिपेयरिंग कोर्स ऑनलाइन हिन्दी में सीखें

Mobile Phone के Parts
Mobile Phone की PCB प्लेट पर लगे Parts -

फ्युज
मोबाइल फोन की PCB प्लेट पर लगा फ्युज -

1. फ्युज - Fuse

कार्य  फ्युज सुरक्षा के लियें लगाया जाता है, चार्जर में किसी प्रकार की खराबी आने पर अधिक वोल्ट आने लगता है तब फ्युज मोबाइल फोन की PCB प्लेट पर सुरक्षा का कार्य करता है ।

विशेष  फ्युज के खराब हो जाने पर मोबाइल फोन की बैटरी चार्जिंग होना बंद हो जायेगी ।


साधारण कैपेसिटर, पॉलर कैपेसिटर, रैजिस्टेन्स, ट्रांजिस्टर, एल.ई.डी लाइट और चार्जिंग डायोड़ आदि पार्टसो की मोबाइल फोन की PCB पर पहचान करना व मल्टीमीटर से Check करना सीखनें के लियें हमारी वेबसाइट पर मोबाइल रिपेयरिंग कोर्स सीखते रहियें ।

हाउ टु डाउनलोड