Cell Phone Repair
माइक MIC । Microphone । Mobile Phone Parts । Mobile Phone Repairing Course
मोबाइल फोन रिपेयरिंग कोर्स ऑनलाइन हिन्दी में सीखें
Mobile Phone के Parts
Mobile Phone की PCB प्लेट पर लगे Parts -
माइक Microphone –
इसे शॉर्ट में MIC भी कहते है और मोबाइल फोन के पॉवर सेक्शन में माइक सेक्शन बना होता है ।
कार्य – माइक कॉल के दौरान हमारी आवाज को आगे भेजने का कार्य करता है, साथ ही विडियो रिकॉर्डर और साउण्ड रिकॉर्डिंग में हमारी आवाज को स्पीकर के माध्यम से सुनाने का कार्य करता है ।
खराबी – रिंगर खराब होने पर मोबाइल फोन में ये खराबियाँ आती है -
1. कॉल के दौरान आउटगोइंग साउण्ड को आगे नही भेजना।
2. आउटगोइंग साउण्ड को साफ नही भेजना ।
3. आउटगोइंग साउण्ड को धीरे भेजना ।
मोबाइल फोन रिपेयरिंग कोर्स हिन्दी में सीखते रहियें ।
हाउ टु डाउनलोड |
Cell Phone Repair
Mobile Phone Repair
Mobile Phone Repairing Course
Mobile Repair
Mobile Repair Online
Mobile Repairing Course
Mobile Repairing Course in Hindi
Mobile Repairing in Hindi