मोबाइल फोन हार्डवेयर रिपेयरिंगMobile Phone Hardware Repairing


मोबाइल फोन के हैडफोन की सभी खराबियाँ रिपेयर करना
Mobile Headphone faults and Solution
हैडफोन को हैडफोन जैक के माध्यम से मोबाइल फोन से जोड़ते है तब हैडफोन दो प्रकार के कार्य करता है स्पीकर और माइक । यानि आवाज आगे भेजने और सुनाने का कार्य करता है । वैसे कई मोबाइलो में PCB प्लेट पर हैडफोन की अलग कोई IC नही लगी होती है इसके सभी कार्यो को CPU द्वारा ही कन्ट्रोल किया जाता है ।

हैडफोन की खराबियाँ 

1. हैडफोन से साउण्ड नही आना
2. हैडफोन के किसी एक तरफ से आवाज आना
3. हैडफोन से माइक की आउटगोइंग साउण्ड नही जाना

हैडफोन की सभी खराबियाँ स्टेप से स्टेप इस प्रकार से रिपेयर करना 

1. मोबाइल फोन की सेटिंग में हैडफोन की खराबी को चैक कर ले ।
2. किसी अन्य व नयें हैडफोन को लगाकर चैक कर ले ।
3. अब खराबी ठीक ना हो तो मोबाइल फोन को खोले ।
4. हैडफोन जैक या कनेक्टर को साफ करें ।
5. हैडफोन सेक्शन ट्रैक को मल्टीमीटर से चैक करें ।
6. सेक्शन में किसी पार्ट में फॉल्ट आई हो तो जम्पर करें ।
7. हैडफोन IC को हीट करें ।
8. खराबी ठीक ना हो तो IC को चैन्ज करें ।  


नोट - इस संक्षिप्त पोस्ट को Advance Mobile Repairing Course Hindi E-book से लिया गया है पुरा मोबाइल रिपेयरिंग कोर्स स्टेप से स्टेप हिन्दी में सीखने के लियें इस ई-बुक को डाउनलोड करने के लियें यहाँ पर Click करें ।


सैलेबस जाने हाउ टु डाउनलोड
अन्य कोर्स स्टोर पर जाएँ