मोबाइल फोन के पार्टस 
Parts of a Mobile Phone

फ्लैश आईसी Flash IC
पहचान  इसे मैमोरी IC भी कहते है, Flash IC प्राय: आयताकार व अन्य IC की तुलना में पतली होती है तथा यह मोबाइल फोन की PCBप्लेट पर पॉवर Section में लगी होती है ।
मोबाइल फोन की PCB प्लेट पर Flash IC को पहचाने

कार्य  फ्लैश IC में मोबाइल फोन का ऑपरेटिंग सिस्टम सॉफ्टवेयर (OS) इंस्टॉल रहता है । जिससे पुरा मोबाइल फोन Proper तरीके से कार्य करता है ।

खराबी  फ्लैश IC खराब होने पर ये खराबियाँ आती है 
1. मोबाइल फोन में सॉफ्टवेयर फ्लैशिंग नही होगा
2. मोबाइल फोन पुरा बंद (Dead) हो जायेगा
3. मोबाइल सॉफ्टवेयर संबंधी अनेको छोटी बडी समस्या

नोट  फ्लैश IC की इस संक्षिप्त पोस्ट को एडवांस मोबाइल फोन रिपेयरिंग कोर्स हिन्दी ई-बुक से लिया गया है । इस E-Book को अपने मोबाइल फोन पर Download करने के लियें यहाँ पर Click करें ।
Advance mobile repairing course hindi ebook
Download Now




सैलेबस जाने हाउ टु डाउनलोड
अन्य कोर्स स्टोर पर जाएँ