एडवांस मोबाइल फोन रिपेयरिंग कोर्स हिन्दी ई-बुक
Advance Mobile Phone Repairing Course E-Book

मोबाइल फोन के पार्टस 
Parts of a Mobile Phone

मोबाइल फोन का बूस्ट कॉइल   Boost Coil of a Mobile Phone
बूस्ट कॉइल मोबाइल फोन के छोटे पार्टसो में सबसें बड़ा पार्ट होता है ।  
बूस्ट कॉइल परिचय 
सबसे पहले आपको बूस्ट कॉइल का परिचय करवाना ।
बूस्ट कॉइल की पहचान 
फिर बूस्ट कॉइल की सचित्र पहचान करना ।
बूस्ट कॉइल के कार्य 
बूस्ट कॉइल के सभी कार्य बताना ।
बूस्ट कॉइल की खराबियाँ 
बूस्ट कॉइल की सभी खराबियाँ बताना ।
बूस्ट कॉइल को मल्टीमीटर से चैक करना -
बूस्ट कॉइल को मल्टीमीटर से चैक करके फॉल्ट पता करना ।

क्यों सीखना जरुरी है मोबाइल फोन के पार्टसों की पहचान 
मोबाइल फोन रिपेयरिंग सीखने के लियें सबसे पहले मोबाइल फोन को समझना होगा, यह कैसे बना होता है, इसमे कैसे कैसे पार्ट लगे होते है, इन पार्टसो के क्या कार्य है, यह पार्टस खराब हो जाते है तो मोबाइल फोन में क्या खराबी आती है, इन पार्टसो की फॉल्ट को मल्टीमीटर से कैसे चैक व टेस्टींग की जाती है आदि के बारें में विस्तार से और सचित्र सीखना होगा ।

विशेष  हम यहाँ आपको यहाँ इस वेबसाइट पर एडवांस मोबाइल फोन रिपेयरिंग कोर्स हिन्दी ई-बुक में से कुछ जानकारियाँ आपके साथ शेयर कर रहे है ताकि आप यह जान व निर्णय ले सके कि यह मोबाइल रिपेयरिंग कोर्स ई-बुक आपके लियें मोबाइल फोन रिपेयरिंग सीखने के लियें कितनी जरुरी, उपयोगी व सहायक है ।


E-Books Help❗ : e-Books Syllabus: ❶Advance↗️ ┋➋Android↗️  ║ How to buy 📥online↗️ pay with Cards/NetBanking Or Getting 📥Offline↗️ with 🆙 Payments. Offer 🔚 at 11:59:59 pm.

Join Our Telegram Channel - Click Here