पिछला हिस्सा Back Fascia - मोबाइल रिपेयरिंग
एडवांस मोबाइल फोन रिपेयरिंग कोर्स हिन्दी ई-बुक
Advance Mobile Phone Repairing Course E-Book
मोबाइल फोन के पार्टस –
Parts of a Mobile Phone
मोबाइल फोन का पिछला हिस्सा – Back Fascia of a Mobile Phone
यह किसी भी मोबाइल फोन का पिछला हिस्सा होता है लेकिन इनकी साइज व आकार किसी भी मोबाइल ब्राण्ड के अलग अलग मॉडल के हिसाब से अलग अलग बनी होती है । क्या होता है मोबाइल फोन का पिछला हिस्सा सचित्र देखें ।
क्यों सीखना जरुरी है मोबाइल फोन के पार्टसों की पहचान –
मोबाइल फोन रिपेयरिंग सीखने के लियें सबसे पहले मोबाइल फोन को समझना होगा, यह कैसे बना होता है, इसमे कैसे कैसे पार्ट लगे होते है, इन पार्टसो के क्या कार्य है, यह पार्टस खराब हो जाते है तो मोबाइल फोन में क्या खराबी आती है, इन पार्टसो की फॉल्ट को मल्टीमीटर से कैसे चैक व टेस्टींग की जाती है आदि के बारें में विस्तार से और सचित्र सीखना होगा ।
विशेष – हम यहाँ आपको यहाँ इस वेबसाइट पर एडवांस मोबाइल फोन रिपेयरिंग कोर्स हिन्दी ई-बुक में से कुछ जानकारियाँ आपके साथ शेयर कर रहे है ताकि आप यह जान व निर्णय ले सके कि यह मोबाइल रिपेयरिंग कोर्स ई-बुक आपके लियें मोबाइल फोन रिपेयरिंग सीखने के लियें कितनी जरुरी, उपयोगी व सहायक है ।
हाउ टु डाउनलोड |