मोबाइल फोन के पार्टस –
Parts of a Mobile Phone
फ्युज Fuse : -
फ्युज मोबाइल फोन की PCB प्लेट पर चार्जिंग सेक्शन में लगा रहता है ।
सिम्बोल
पहचान – फ्युज की मोबाइल फोन की PCB प्लेट पर पहचान करना बहुत ही आसान है, फ्युज गहरे काल रंग का होता है जिसके दोनो तरफ सफेद (White) पट्टी की धारी लगी होती है, गहरे कालें रंग के बीच में K,F या 0 लिखा होता है । कही कही N भी लिखा होता है ।
![]() |
| इस PCB डायग्राम में फ्युज को पहचानें |
कार्य - फ्युज सुरक्षा के लियें लगाया जाता है, चार्जर में किसी प्रकार की खराबी आने पर अधिक वोल्ट आने लगता है तब फ्युज मोबाइल फोन की PCB प्लेट पर सुरक्षा का कार्य करता है ।
खराबी – फ्युज के खराब हो जाने पर मोबाइल फोन चार्जिंग होना बंद हो जायेगा ।
मल्टीमीटर से टैस्टींग –
दोनो तरफ बीप बजें तो सही है, और बीप नही बजें तो खराब है ।
नोट – फ्युज की इस संक्षिप्त पोस्ट को एडवांस मोबाइल फोन रिपेयरिंग कोर्स हिन्दी ई-बुक से लिया गया है । इस E-Book को अपने मोबाइल फोन पर Download करने के लियें यहाँ पर Click करें ।
![]() |
| Download Now |
✔ Beginner-friendly guide
✔ Android & PDF supported
✔ Structured learning approach
What should you learn next?
If you are confused after reading this guide, follow a proper learning path or explore all topics.


