मोबाइल फोन के पार्टस 
Parts of a Mobile Phone
चार्जिंग डायोड Charging Diode : -
इसे प्रोटेक्शन डायोड भी कहते है इसे मोबाइल फोन की PCB पर IC की सुरक्षा के लियें लगाया जाता है ।
सिम्बोल -
पहचान  चार्जिंग डायोड गहरे काले रंग का होता है जिसकी एक तरफ टांग (Leg) लम्बी और दुसरी तरफ वाली टांग छोटी होती है । छोटी वाली टांग + पॉइंट की होती है । लम्बी तरफ वाला टांग  पॉइंट की होती है इसलिये इसको हटाते समय ध्यान रखे कि + वाला पॉइंट किस तरफ लगा होता है इसका ध्यान जरुर रखे ।
इस PCB डायग्राम में चार्जिंग डायोड को पहचानें


कार्य  चार्जिंग डायोड 6 वोल्ट से अधिक करेन्ट आगे नही जाने देता है यानि यदि चार्जर खराब हो जाये तो चार्जर 6 वोल्ट से अधिक सप्लाई देगा लेकिन Mobile Phone की PCB प्लेट पर चार्जिंग डायोड लेगा होने से आगे IC को 6 वोलेट ही करेन्ट जायेगा । जिससे ICखराब नही होगी तथा यह IC की सुरक्षा करता है ।

खराबी  चार्जिंग डायोड खराब होने पर 6 वोल्ट से अधिक करेन्ट जाने से कई पार्टस खराब हो जाते है । यदि चार्जिंग डायोड खराब हो जायेगा तो मोबाइल फोन की बैटरी चार्ज होना बंद हो जायेगी ।

मल्टीमीटर से टैस्टींग  एक बार नंबर दिखायेगा लीड उल्टा करने पर मल्टीमीटर नंबर नही दिखाये तो सही है ।

नोट  चार्जिंग डायोड़ की इस संक्षिप्त पोस्ट को एडवांस मोबाइल फोन रिपेयरिंग कोर्स हिन्दी ई-बुक से लिया गया है । इस E-Book को अपने मोबाइल फोन पर Download करने के लियें यहाँ पर Click करें ।
Advance Mobile Repairing Course Hindi E-book
Download Now





हाउ टु डाउनलोड