मोबाइल फोन के पार्टस 
Parts of a Mobile Phone

स्पीकर Speaker–
इसे इयर स्पीकर भी कहते है क्योंकि इसकी आवाज को हम कानो के पास रखकर ही सुन सकते है ।
पहचान  यह मोबाइल फोन की PCB पर टच पॉइंट या दो वायर के माध्यम से जुड़ा रहता है ।
मोबाइल स्पीकर



कार्य  स्पीकर फोन कॉल के दौरान आवाज सुनाने का कार्य करता है ।

खराबी  स्पीकर खराब होने पर मोबाइल फोन में ये खराबियाँ आती है
1. स्पीकर से कॉल के दौरान बिल्कुल भी आवाज नही आना ।
2. आवाज धीरे आना ।
3. आवाज साफ नही देना ।

मल्टीमीटर से टैस्टिंग मल्टीमीटर से स्पीकर की फॉल्ट को चैक करने के लियें बज़र मोड पर सेट कर रखे -  अगर मल्टीमीटर 25 से 35Ohm के बीच में वैल्यु बीप की आवाज के साथ दिखायें तो स्पीकर सही है यदि इतनी वैल्यु नही दिखाये तो फिर स्पीकर खराब है ।   

नोट  स्पीकर की इस संक्षिप्त पोस्ट को एडवांस मोबाइल फोन रिपेयरिंग कोर्स हिन्दी ई-बुक से लिया गया है । इस E-Book को अपने मोबाइल फोन पर Download करने के लियें यहाँ पर Click करें ।
Advance mobile repairing course hindi ebook
Download Now


हाउ टु डाउनलोड