मोबाइल फोन रिपेयरिंग कोर्स ऑनलाइन हिन्दी में सीखें

Mobile Phone के Parts
Mobile Phone की PCB प्लेट पर लगे Parts -

ट्रांजिस्टर Transistor
मोबाइल फोन की PCB प्लेट पर लगें ट्रांजिस्टर -

1. ट्रांजिस्टर - Transistor
किसी भी मोबाइल फोन की PCB प्लेट पर ट्रांजिस्टर प्रत्येक सेक्शन में लगें हो सकते है, यह PCB प्लेट पर दो से पाँच तक लगे हो सकते है । लेकिन आजकल मोबाइल फोन की PCB प्लेट पर ये एक या दो ही लगे होते है ।

कार्य  यह सिग्नल एम्पलीफाइ और स्वीचिंग का कार्य करता है ।

विशेष  ट्रांजिस्टर खराब होने पर स्क्रीन में लाइट और नेटवर्क सिग्नल आने में problems आती है ।


मोबाइल फोन रिपेयरिंग कोर्स हिन्दी में सीखते रहियें ।

हाउ टु डाउनलोड