मोबाइल फोन रिपेयरिंग कोर्स ऑनलाइन हिन्दी में सीखें

Mobile Phone के Parts
Mobile Phone की PCB प्लेट पर लगे Parts -

वाइब्रेशन Vibration –
यह एक कपंन करना वाला पार्ट होता है इसे मोटर भी कहा जाता है और वाइब्रेटर सेक्शन को Power IC या Logic IC द्वारा कंट्रोल किया जाता है ।

कार्य  वाइब्रेटर मोटर मोबाइल फोन में कम्पन उत्पन्न करने का कार्य करती है, जो मोबाइल फोन के साइंलेन्ट मोड पर होने पर भी हमें कॉल, मैसेज आने का अहसास कंपंन के माध्यम से होता है ।

खराबी  वाइब्रेटर खराब होने पर मोबाइल फोन में ये खराबियाँ आती है -
1. मोबाइल फोन में वाइब्रेशन नही होगा ।
2. कंपन करना हैंग हो जाना।

मोबाइल फोन रिपेयरिंग कोर्स हिन्दी में सीखते रहियें ।

सैलेबस जाने हाउ टु डाउनलोड
अन्य कोर्स स्टोर पर जाएँ