मोबाइल रिपेयरिंग कोर्स
पानी में गिरा मोबाइल फोन रिपेयर करना - Water Damage Mobile Phone Repair
मोबाइल फोन हार्डवेयर रिपेयरिंग
Mobile Phone Hardware Repairing
पानी में गिरा मोबाइल फोन रिपेयर करना
Water Damage Mobile Phone Repairing
पानी, बारिश, चाय, शराब या अन्य किसी भी पेय प्रदार्थ में मोबाइल फोन गिरे जाने से मोबाइल फोन स्वीच फोन नही हो पाता है । जिसके कारण मोबाइल फोन पुरा कार्य करना बंद कर देता है । पेय प्रदार्थ में मोबाइल फोन गिरने के तुरन्त बाद मोबाइल फोन की बैटरी को बाहर निकाल दे और जब तक बैटरी को दोबारा मोबाइल फोन में ना लगाये तब तक PCB प्लेट से पानी को हटाकर पुरा साफ नही किया जायें । अगर पानी साफ किये ही बैटरी लगी रहती है तो इससे मोबाइल फोन के कई पार्टस खराब हो सकते है, यहाँ PCB प्लेट को काफी नुकसान पहुँच सकता है ।
पानी मे गिरे किसी भी मोबाइल फोन की खराबी को स्टेप से स्टेप रिपेयर करना –
1. मोबाइल फोन से बैटरी, सिम, मैमोरी कार्ड आदि बाहर निकाल दें ।
2. मोबाइल फोन को खोले और स्क्रू को एक तरफ सुरक्षित स्थान पर रख दे ।
3. मोबाइल फोन PCB पर Display स्क्रीन, रिंगर, माइक, स्पीकर और कैमरा आदि को हटा ले । PCB प्लेट को PCB होल्डर स्टैण्ड में सैट करें ।
4. मोबाइल फोन की पुरी PCB प्लेट को आइसोप्रापाइल IPA Solution वाटर से अच्छी तरह 3-4 बार वॉश करके ESD सेफ ब्रुश से हल्के हल्के साफ करें ।
5. अब SMD रिवर्क स्टेशन (हॉट गन) से पुरी PCB पर हल्की हल्की हीट दे । हीट देते समय ध्यान रखे कि हॉट गन के हैंडल को PCBपर इधर-उधर घुमाते रहे ना कि एक जगह पकड़ कर रखे । और हो सके तो PCB से थोड़ा उँचे से ही हीट दे ।
नोट - इस संक्षिप्त पोस्ट को Advance Mobile Repairing Course Hindi E-book से लिया गया है पुरा मोबाइल रिपेयरिंग कोर्स स्टेप से स्टेप हिन्दी में सीखने के लियें इस ई-बुक को डाउनलोड करने के लियें यहाँ पर Click करें ।
हाउ टु डाउनलोड |
मोबाइल रिपेयरिंग कोर्स
Cell Phone Repair
Mobile Phone Repair
Mobile Phone Repairing Course
Mobile Repair
Mobile Repair Online
Mobile Repairing Course
Mobile Repairing Course in Hindi
Mobile Repairing in Hindi
Repair Cell Phone
Repair Mobile
Repair Phone