Mobile Repairing में Speaker को Multimeter से कैसे Check करें
Hello दोस्तो, पिछले बहुत समय से कोई अच्छी Posts नही लिखने के लिए मुझे बहुत खेद है. लेकिन अब में Regularly कुछ न कुछ जरुर लिखुँगा और आज की Post में How to check speaker with Multimeter in Mobile Repairing के बारें में बताने जा रहा हुँ. इसके लिए आपके पास Multimeter का होना बहुत जरुरी है. अगर मल्टीमीटर नही है तो आज ही Buy कर ले. फिर आपCheck Speaker to Multimeter in Hindi की इस Post को आराम से Practically सीख पायेंगे. स्पीकर को मल्टीमीटर को क्यों और कैसे चैक करते है इसके बारें में बहुत ही अच्छे तरीके से आपको बतानें की कोशिश करुँगा.

Speaker (Earpiece) को Multimeter से क्यों Check करते है ?
Speaker Hardware Problems और Faults को Fix करने के लिए Speaker को मल्टीमीटर से चैक किया जाता है, Mobile Phone और Smartphones में Speaker से Related कहींproblems और Faults आती है जिसका पता करने के लिए स्पीकर को Digital Multimeter से Check करते है और Mobile Phone PCB Board पर Speaker की Fault को ढुँढना बहुत आसान हो जाता है. मोबाइल फोन में स्पीकर की कौनसी Faults में स्पीकर को मल्टीमीटर से चैक करने की जरूरत पड़ती है, Call के दौरान स्पीकर की ये problems अक्सर आती है -
1. Speaker not working problem (स्पीकर से आवाज नही आने की समस्या)
2. Speaker less sound problem (स्पीकर से आवाज धीरे आने की समस्या)
3. Speaker sound not clear problem (स्पीकर से आवाज साफ नही आने की समस्या)

इन Speaker problems को Solve और Fix करने के लिए Speaker को मल्टीमीटर से चैक करेंगे. इन सभी Problems में speaker को मल्टीमीटर से इसलिए Check करते है किSpeaker सही है या Faulty. अगर स्पीकर Faulty होगा तो स्पीकर को Change करना होगा. यदि स्पीकर Faulty नही है तो Mobile phone PCB Circuit Board पर स्पीकर Section मेंtrack ways को Check करेंगे और Fault है तो Jumper बनायेंगे.

Multimeter से Speaker को कैसे Check करें
Speaker सही है या खराब, Mobile repair करते समय यह पता करने के लिए आपको स्पीकर को मल्टीमीटर से Check करना होंगा 

1. मोबाइल फोन को Open करके जरूरी पुर्जे अलग करें और PCB को बाहर निकालें, अब यहाँ आपको यह पता करना है कि Speaker मोबाइल फोन PCB पर कैसे जुड़ा है, आमतौर परSpeaker पीसीबी बोर्ड पर दो तरीके से जुड़ता है 1. PCB पर बने स्पीकर टच पॉइंट, 2. स्पीकर के दोनो Pins मोबाइल फोन PCB पर वायर के माध्यम से Solder होतें है. जो भी हो आपकोSpeaker को PCB से अलग करना है.

2. Digital Multimeter को बज़र Mode पर Set करके रखें, अगर आपको नही पता है कि मल्टीमीटर बज़र point पर set य़ा नही तो मैं आपको बता देना चाहता हुँ कि इसका पता करने का बहुत ही Simple तरीका है कि आप दोनो Probes – Red और Black के अगले नुकीले बिटस को आपस में टच कराए, अगर Beep की Sound आती है तो जनाब आपने मल्टीमीटर को बज़र मोड पर set कर रखा है. मल्टीमीटर के बज़र point पर diode और beep का भी Symbol लगा रहता है. जिसे आप आसानी से Identification कर सकते है.


3. Speaker को मल्टीमीटर से Check करने के लिए Multimeter की दोनो Probes – Red और Black को Speaker के क्रमश: पहली और दुसरी Pins पर रखे. अब अगर Speaker सही है तो Beep की आवाज आयेगी. अगर बीप की आवाज नही आती है तो Speaker Faulty है उसे Change करके, Faults को Solve करें. अगर बीप की Sound आने और स्पीकर के सही होने की स्थिति में Fault को Solve करने के लिए Speaker faults and problems solution की पोस्ट पढ़ें.

स्पीकर (Earpiece) को बिना (Without) मल्टीमीटर Use किए कैसे Check करें
अगर आपके पास मल्टीमीटर नही है तो भी आप स्पीकर की Fault है या नही, ये आसानी से पता कर सकते है. इसके लिए आपके पास Same Model का Mobile phone होना चाहिए. मान लिजिए आपके Nokia 1600 Mobile Phone Speaker में Problems है call के दौरान आपको सामने वाले person की sound सुनाई नही दे रही है या बहुत कम और धीरे या सुनाई दे रही है या फिर आवाज साफ सुनाई नही दे रही है. तो Speaker को without Multimeter Check करने के लिए आपके पास कोई दुसरा Nokia 1600 Mobile Phone होना चाहिए.
1. जिस Mobile Cell Phone में Speaker Working नही कर रहा है उस फोन से Speaker को Carefully बाहर निकालें.

2. अब उस Speaker को Same model में लगाकर देखें वो work कर रहा है या नही. पता करने के लिए उस मोबाइल फोन से एक क़ल करे और कानो के पास लगाकर Sound को सुने, सुनाई दे रही है या नही. यदि कार्य कर रहा है तो खराबी Mobile Phone PCB में है. स्पीकर track ways को Check करके इस Fault को Solve कर सकते है । अगर यदि Speakerउसी फोन के Same Model में भी कार्य नही कर रहा है तो स्पीकर खराब है आप स्पीकर को नया लगाकर खराबी को ठीक कर सकते है.

  
I Hope कि यह Post आपको अच्छी लगी होंगी तो इसे अपनी Social Sites पर बनी Profile पर Share जरूर करें. बस ज्यादा नही केवल 5 Second लगेंगे. आप Facebook दोस्तों के साथ इस जानकारी को जरूर करें. यदि आप Mobile Repairing, Smartphone से Related कोई भी Article हमारें साथ Mobi Tech Career पर Share करना चाहते है तो Please उसे अपने नाम के साथ mobitechcareer@gmail.com पर भेंजे. पंसद आने पर हम आपके नाम के साथ अगली Post में Publish करेंगे. आप अपना कोई सुझाव हमें Mail करके भेज सकते है.
Mobile repairing, Course, PDF Book, Online Free Download, Tutorials, Tips, Tricks, Software Problems, Hardware Faults Solution, EBooks, Books, Repairing Tools, in Hindi, Full Guide, Complete Course, Advance Mobile repairing, Jumper ways solution, smartphone repairing tips


हाउ टु डाउनलोड