मोबाइल रिपेयरिंग कोर्स
कैपेसिटर Capacitor - Non Electrolytic Capacitor पहचान, कार्य और खराबियाँ
मोबाइल फोन के छोटे पार्टस
Mobile Phone Small Parts
आप mobile phone repairing सीख सकते है यह बहुत ही आसान है वो आज आपको इस पहली मोबाइल रिपेयरिंग कोर्स Post को पढ़ने के बाद हो जायेंगा । हमनें आपको बताया था कि mobile phone hardware repairing में सबसे पहले किसी भी Mobile phone की PCB प्लेट को जानना, समझना बहुत ही जरुरी है खास तौर पर एक अच्छा mobile repair technician बनने के लिए और कोई भी Cell Phone Repair करने के लिए ।
आज की इस Blog Post में आप Mobile Phone केSmall Parts में Capacitor के बारें में जानेंगे. PCB पर कितने type के Capacitor (कैपेसिटर) होते है यह कैसे कार्य (Works) करते है ? इनकी मोबाइल फोन मदरबोर्ड पर पहचान (Identification) कैसे करते है ? आदि के बारें में जानते हुय़ें इनकी खराबियों (Faults) के बारें में जानेंगे ।
Capacitor (कैपेसिटर)
Mobile phone की PCB पर दो types के कैपेसिटर होते है 1. Non Electrolytic Capacitor, 2. Electrolytic Capacitor ।
अब हम आपको सबसे पहले Non Electrolytic Capacitor (नॉन इलेक्ट्रॉलायटिक कैपेसिटर) कें बारें में बताते है कि इनकी PCB पर पहचान कैसे करें, इनके कार्य और खराबियाँ क्या है । तो देर किस बात की, आइयें जानते है What is capacitor of a mobile phone, identification, works and faults.
Non Electrolytic Capacitor (नॉन इलेक्ट्रॉलायटिक कैपेसिटर)
परिचय (introduction)–
इस प्रकार के कैपेसिटर को साधारण कैपेसिटर, नॉन पॉलर कैपेसिटर के नाम से भी जाना जाता है Mobile Phone PCB पर यह अधिकतर All Parts Section में लगे होते है खासकर Network Section में यह अन्य Sections की तुलना बहुत अधिक लगें होते है । कई Technician इसे Shortcut में PF भी बोलते है ।
पहचान (identification) –
Non Ele. Capacitor |
कार्य (works) –
इनके निम्न कार्य (Works) होते है –
1. Signal Filter करना ।
2. DC (Direct Current) को Filter करना ।
खराबियाँ (faults) –
इनके खराब होने पर mobile phone PCB पर निम्न problems आती है –
1. Faulty हुआ नॉन इलेक्ट्रॉलायटिक कैपेसिटर जिस parts से जुड़ा हुआ था उसे DC करेन्ट और track signal ना मिलने के कारण वो कार्य करना बंद कर देता है ।
विशेष जानकारी –
इनकी Stripe (+) और (-) की नही होती है इसलिए इन्हें PCB पर हटाते और लगाते समय ध्यान रखने की जरुरत नही होती है ।
Keywords: Mobile phone repairing course in Hindi, mobile phone small parts, capacitor, identification, works, faults, how to identify capacitor on mobile phone pcb, mobile repair technician course, mobile repair, repair mobile phone, mobile phone repairing tutorials
हाउ टु डाउनलोड |