मोबाइल रिपेयरिंग कोर्स
Memory Card IC की PCB Circuit Board पर Identification करना सीखें
Mobile Phone Repairing Course in Hindi
मोबाइल फोन रिपेयरिंग कोर्स हिन्दी में सीखें
मोबाइल फोन की Printed Circuit Board (मदरबोर्ड) पर बहुत सारे Parts लगें होते है जिन्हें तीन कैटेगरी में Divide किया गया है Small, Big और Card Level पार्ट । आज की पोस्ट में आप Mobile Phone की PCB पर Memory Card IC की Identification, Works और Fault आदि के बारें में सीखेंगे ।
इन पार्टसो की भी पहचान करना सीखें - Identification, Works and Faults
Small Parts की PCB पर पहचान करना सीखें –
- नॉन इलेक्ट्रॉलायटिक कैपेसिटर - पहचान, कार्य व खराबियाँ
- कॉइल - पहचान, कार्य व खराबियाँ
- रेजिस्टेन्स - पहचान, कार्य व खराबियाँ
- चार्जिंग डायोड़ - पहचान, कार्य व खराबियाँ
- इलेक्ट्रॉलायटिक कैपेसिटर - पहचान, कार्य व खराबियाँ
- बूस्ट कॉइल - पहचान, कार्य व खराबियाँ
- रैगुलेटर - पहचान, कार्य व खराबियाँ
- ट्रांजिस्टर - पहचान, कार्य व खराबियाँ
- फ्युज - पहचान, कार्य व खराबियाँ
Mobile Cell Phone PCB Circuit Board Per Memory Card IC Ki Identification Kaise Krte Hai. Mobile Phone Repairing Me PCB Diagram Me MMC IC Ki Pahchan Krne Ke Aasan Tips Hindi Me Padhe.
मोबाइल फोन रिपेयरिंग में किसी भी पार्ट की पहचान ना जाने बिना हार्डवेयर रिपेयरिंग करना आसान नही होता है इसीलियें आप Mobi Tech Career पर Post होने वाली प्रत्येक Article को बहुत ही ध्यान से पढ़े । यह आपके आने वाले समय में बहुत ही काम आयेंगे । आप हमारे साथ Connect रहने के लिए हमारे Facebook Page को Like करें और New Article सीधे अपने E-Mail Inbox में पाने के लिए मुफ्त में Email Subscription लें ।
Memory Card IC
Identification (पहचान)
मोबाइल फोन की PCB पर MMC IC की पहचान करना बहुत ही आसान है यह Power Section में Memory Card Connector के पास लगी होती है । यह भी आकार Small IC होती है ।
Works (कार्य)
यह मोबाइल फोन में Memory Card के डाटा को प्रदर्शित करने और इसके कार्यों को Control करने का कार्य करती है ।
Faults (खराबियाँ)
इस IC के Fault होने पर निम्न खराबियाँ आती है -
1. मोबाइल फोन में मैमोरी कार्ड Show नही होंना ।
2. Memory Card Corrupt लिखा आना ।
3. कार्ड Open व Accept नही होना आदि ।
Keyword: online free complete full mobile phone repairing course in hindi, pdf books download
हाउ टु डाउनलोड |
मोबाइल रिपेयरिंग कोर्स
Cell Phone Repair
Mobile Phone Repair
Mobile Repair
Mobile Repair Online
Mobile Repairing Course
Mobile Repairing Course in Hindi
Mobile Repairing in Hindi
Repair Cell Phone
Repair Mobile
Repair Phone