मोबाइल फोन PCB परिचय: छोटे पार्टस
Mobile Phone PCB Identification: Small Parts
Mobile Phone Repairing Course Hindi को सीखते रहने के लिए आपका धन्यवाद । किसी भी Mobile Cell Phone की Hardware Faults और Problems को Solve करने के लियें सबसे पहले आपको उस मोबाइल फोन की PCB Board को बारिकी से समझना बहुत ही जरुरी है । मोबाइल फोन रिपेयरिंग में आप अभी PCB पर Small Parts की Identification, Works, Faults के Tutorials, Guide Tips और Notes पढ़ रहे है ।  
Small Parts में आपने Non Electrolytic Capacitor, Electrolytic Capacitor, Coil, Transistor और Boost Coil की PCB Circuit Board पर Identify, Works और Faults के बारें में पढ़ा । मोबाइल रिपेयरिंग कोर्स में आज हम आपको Resistance (रेजिस्टेन्स) के बारें में जानेंगे । Resistance Kya Hai, Mobile Phone PCB Per Resistance Ki Pahchan Kaise Kare.

Small Parts की PCB पर पहचान करने की अधिक पोस्टें -

Resistance (रेजिस्टेन्स)
Mobile Cell Phone Printed Circuit Board पर मोबाइल फोन के इस Part की पहचान करना बहुत ही सरल है आप आसानी से इस Small Component की Motherboard पर Identify कर सकते है । 
तो आइयें जानते है PCB पर Resistance की Identification कैसे करे ?

पहचान (Identification)
यह मोबाइल फोन की PCB पर किसी भी Section में लगा हो सकता है इसकी पहचान इस प्रकार है –
Resistance
1. यह मोबाइल फोन की मदरबोर्ड पर Black, Blue और Green कलर में हो सकते है ।
2. यह Mobile Phone की PCB पर Small Electronic Component होता है ।
3. अधिकतर Phone Sets में यह गहरे काले चमकदार कलर का लगा होता है इसके दोनो साइड में White धारी होती है ।
4. यह Coil से बहुत चपटा और पतला होता है ।

कार्य (Works)
रेजिस्टेन्स मोबाइल फोन की PCB पर निम्न कार्य करता है –
1. यह करेन्ट को कम करता है ।
2. करेन्ट कम करके आगे संबंधित Part को भेजता है ।

खराबियाँ (Faults)
इसके Faulty हो जाने पर निम्न खराबियाँ आती है –
1. इससे Connected Part को Current कम होकर नही मिलने के कारण खराब हो सकता है ।

Keyword: mobile, cell phone repairing, repair, training, course, tips, tricks, guide, notes, tutorials, pcb, small, parts, identification, works, faults, solution, solve, free, technician, identify, how to, help, career, job, future.

हाउ टु डाउनलोड