मोबाइल फोन व स्मार्टफोन रिपेयरिंग कोर्स 

मोबाइल फोन व स्मार्टफोन में दो तरह की फॉल्ट आती है हार्डवेयर व सॉफ्टवेयर. मोबाइल फोन व स्मार्टफोन की सॉफ्टवेयर खराबियों को सेक्रेट कोड व फ्लैशिंग आदि करके कम्प्युटर से तुरन्त ठीक किया जा सकता है. लेकिन मोबाइल फोन व स्मार्टफोन की हार्डवेयर खराबियों को ठीक करने के लियें आपको सबसे पहले मोबाइल फोन के सभी पार्टसो की पहचान, कार्य, खराबियाँ और मल्टीमीटर से फॉल्ट पता करना सीखना जरुरी होगा, यदि आप किसी भी मोबाइल फोन व स्मार्टफोन को अच्छे तरीके रिपेयर करना चाहते है तो मोबाइल फोन की PCB पर सभी पार्टसो की पहचान होना आवश्यक है.


अगर आप मोबाइल फोन व स्मार्टफोन रिपेयरिंग कोर्स को स्टेप से स्टेप सीखना चाहते है तो कोर्स पाठ्यक्रम इस प्रकार होगा 

मोबाइल फोन के पार्टस   

परिचय, पहचान, कार्य व खराबियाँ और मल्टीमीटर से फॉल्ट पता करना

कार्ड लेवल पार्टस

छोटे पार्टस

बड़े पार्टस व सभी आई.सी.


मोबाइल फोन PCB डायग्राम  

पार्टसो की PCB पर सचित्र लोकेशन व स्थिति
ब्लैक व वाइट मोबाइल फोन
कलर मोबाइल फोन
मल्टीमीडिया मोबाइल फोन
कैमरा मोबाइल फोन
स्क्रीन टच व स्मार्टफोन मोबाइल फोन


मोबाइल फोन के इन सभी कार्ड लेवल, छोटे व बड़े पार्टस और IC आदि का परिचय, पहचान, कार्य व इनमें होने वाली खराबियाँ औऱ मल्टीमीटर से फॉल्ट पता करना सीखने के बाद मोबाइल फोन के सभी प्रकार के फोन - ब्लैक व वाइट मोबाइल फोन से स्क्रीन टच मोबाइल के PCB डायग्राम पर इन सभी पार्टसो की लोकेशन पता करना सीखेंगे इससे आपको पार्टसो को पहचानने व समझने में बहुत ही आसानी हो जाती है.


मोबाइल फोन रिपेयरिंग औजार (Tools) व उपकरण  



मोबाइल रिपेयरिंग में काम आने वाले सभी औजार व उपकरणों का उपयोग करना
सॉल्डरिंग आयरन
एसएमडी रिवर्क स्टेशन
डीजिटल मल्टीमीटर
BGA बॉल आईसी रिबॉलिंग किट
स्क्रू पेचकस किट
माइक्रो सॉल्डरिंग आयरन
सॉल्डर पेस्ट
सॉल्डर वायर
जम्पर वायर
झटका मशीन
पीसीबी स्टैण्ड
रैती (फाइल)
अन्य सभी आवश्यक मोबाइल रिपेयरिंग टुल्स


कोई भी मोबाइल फोन व स्मार्टफोन की हार्डवेयर रिपेयरिंग करने में काम आने वाले सभी जरुरी औजारो व उपकरणों का उपयोग करना सीखना बहुत ही आवश्यक है. सभी Tools का उपयोग करना सीखना के बाद अब मोबाइल कार्ड व चीप लेवल रिपेयरिंग सीखतें है.

मोबाइल फोन कार्ड व चीप लेवल रिपेयरिंग   

सभी पार्टसो का हटाना व लगाना, जम्पर बनाना, PCB प्लेट वॉश करना.
SMD रिवर्क स्टेशन से पार्टस हटाना व लगाना
सॉल्डरिंग आयरन से पार्टस सोल्डर करना
बॉल IC रिबॉलिंग किट से बॉल IC बनाना
मोबाइल फोन के पुर्जे अलग करना
PCB प्लेट वॉश व हीट करना
जम्पर बनाना
IC को PCB पर हटाना व नया लगाना
छोटे पार्टसो को PCB पर हटाना व नया लगाना
कार्ट स्तर के पार्टसो को PCB पर हटाना व नया लगाना
किसी भी मोबाइल पार्टस को PCB पर सोल्डर करना
IC को रिहॉट करना
किसी भी पार्टस को हीट करना
अन्य कार्ड व चीप लेवल रिपेयरिंग


यहाँ तक सीखने के बाद अब आप मोबाइल फोन की किसी भी हार्डवेयर खराबी को ठीक करना सीख सकते है यानि अब मोबाइल फोन हार्डवेयर रिपेयरिंग कोर्स आसानी से सीख सकते है. आप जितनी अधिक कार्ड व चीप लेवल मे रिपेयरिंग सीखेंगे उतनी ही हार्डवेयर खराबियाँ ठीक करना आसान हो जाती है.




मोबाइल फोन व स्मार्टफोन हार्डवेयर रिपेयरिंग  

सभी ब्लैक व वाइट, कलर, मल्टीमीडिया, कैमरा मोबाइल फोन व टच स्क्रीन स्मार्टफोन की सभी हार्डवेयर खराबियों को स्टेप से स्टेप सभी पार्टसो से संबंधित खराबियाँ ठीक करना.
रिंगर (लाउण्डस्पीकर)
स्पीकर
माइक (माइक्रोफोन)
वाइब्रेटर मोटर
एल.ई.डी. लाइट
किपेड लाइट
डिस्प्ले स्क्रीन लाइट
किबोर्ड  किपेड बटन
डिस्प्ले स्क्रीन
टच स्क्रीन
हैडफोन
यु.एस.बी डाटा केबल
एफ एम रेडियो
नेटवर्क सिग्नल
बैटरी चार्जिंग
इनसर्ट सिम
मोबाइल हैंग
मोबाइल फोन ऑटो ऑन-ऑफ
डिस्प्ले स्क्रीन में केवल वाइट लाइट
मोबाइल फोन गैलरी नॉट ऑपन
ब्लुटुथ नॉट वर्किंग
पानी में गिरा मोबाइल फोन
पुरा बंद पड़ा मोबाइल फोन
शॉर्ट मोबाइल PCB प्लेट
टच नॉट वर्किंग
मल्टीमीडिया मोबाइल सभी फॉल्ट
कैमरा मोबाइल सभी फॉल्ट
स्मार्टफोन मोबाइल सभी फॉल्ट

यहाँ तक सभी मोबाइल फोन की हार्डवेयर खराबियों को स्टेप से स्टेप सीखने के बाद अब आप कोई भी मोबाइल फोन व स्मार्टफोन बहुत ही आसानी से रिपेयर कर सकते है, आप सभी पार्टसो सें संबंधित सभी हार्डवेयर खराबियों को ठीक करना सीखने के बाद अब किसी भी मोबाइल फोन व स्मार्टफोन की हार्डवेयर खराबी को अपने स्तर पर ठीक कर सकते है.

मोबाइल फोन व स्मार्टफोन सॉफ्टवेयर रिपेयरिंग   

मोबाइल फोन व स्मार्टफोन की सभी सॉफ्टवेयर खराबियो को ठीक करना.
मोबाइल में दो तरह की खराबियाँ आती है  
HARDWARE  SOFTWARE की, मोबाइल की HARDWARE को हम खराबी का पता लगाकर ठीक कर देते है लेकिन SOFTWARE की फॉल्टस को कम्प्यूटर के द्वारा ठीक किया जाता है
JAF & UFS से मोबाइल की सभी सॉफ्टवेयर खराबियाँ ठीक करना -


मोबाइल में हिन्दी भाषा डालना
स्क्रीन का WHITE  होना
मोबाइल से वायरस निकालना
DEAD (पुरा बन्द) मोबाइल को ठीक करना
मोबाइल का SOFTWARE खराब होने पर नया SOFTWARE रिलोड करना
मोबाइल फोन की खराबी का पता करना
मोबाइल को फुल फ्लैश करना
मोबाइल UI Setting करना
Flash Erase कैसे करे
मोबाइल में सभी प्रकार के लॉक खोलना
LOCK लॉक खोलना
PASSWORD पासवर्ड खोलना
SECURITY CODE सिक्युरिटी कोड खोलना
PIN CODE पिन कोड खोलना

PATTERN LOCK पैर्टन लॉक खोलना
MOBILE HANGING मोबाइल हैंग होना
CONTACT SERVICE लिखा आना
CONTACT SERVICE PROVIDER लिखा आना
स्क्रीन पर SIM CARD NOT ACCEPTED लिखा आना
स्क्रीन पर CALL FAILED  लिखा आना
स्क्रीन पर CALL REJECTED  लिखा आना
मोबाइल LOCK  लॉक होना
SECURITY CODE ERROR लिखा हुआ आना
ANDROID PATTERN LOCK पैर्टन Lock लगना
करेक्ट कोड डालने पर भी WRONG CODE लिखा आना
चाइनिज लैंग्वेज आना
मोबाइल ON करने पर केवल स्क्रीन में WHITE लाइट के अलावा कुछ भी दिखाई नहीं देना
मोबाइल ON होकर 4-5 बार झप-झप करके बंद होना
KEYPAD का LOCK होना
स्क्रीन में आधे MENU आना
SCREEN पर मोबाइल LOGO आने के बाद पुरा ON नहीं होना
मोबाइल में सें कई TOOLS and PROGRAM का गायब हो जाना
मोबाइल का NEW SOFTWARE अपडेट कैसे करे
मोबाइल के IMEI नम्बर का मालुम कैसे करे
हार्ड व सॉफ्ट रिसेट कोड से सॉफ्टवेयर खराबियाँ ठीक करना
नोकिया मोबाइल
सैमसंग मोबाइल
मोटोरोला मोबाइल
एन्डॉयड मोबाइल
आईफोन मोबाइल
एल जी मोबाइल
अन्य मोबाइल ब्राण्ड



नोट  ऊपर बतायें गये मोबाइल व स्मार्टफोन रिपेयरिंग कोर्स पाठयक्रम को मोबाइल रिपेयरिंग इंस्टीटयुट में सीखने के लियें 10 से 15 हजार रुपयें फीस लगती है. 

दोस्तो, पुरा मोबाइल फोन रिपेयरिंग कोर्स का पाठ्यक्रम आपने अभी पढ़ा लेकिन मोबाइल फोन की PCB प्लेट पर लगे छोटे, बड़े व कार्ड स्तर के पार्टस और सभी छोटी-बड़ी IC के नाम आदि के बारें में अगली पोस्ट में जानते है. 
एडवांस मोबाइल रिपेयरिंग कोर्स हिन्दी ई-बुक - उन सबके लियें जो दुसरों से ज्यादा खुद पर यकीन करते है पुरा मोबाइल फोन रिपेयरिंग कोर्स स्टेप से स्टेप सरल और बहुत ही आसान भाषा में सीखें ।  

Advance Android Mobile Repairing Books | Mobile Repairing PDF Book | Mobile Repairing PDF
DOWNLOAD NOW

Suggestion Keywords:
mobile repair,cell phone repair,iphone screen repair,iphone repair,mobile phone repair,
mobile repair online,repair phone,mobile phone repair shop,mobile repair shop,mobile repair shop near me,mobile phone screen,mobile repairing tools,mobile repairing course in delhi,
mobile phone service,mobile repairing course,mobile repairing software,mobile repairing app,mobile repairing books,mobile repairing course in hindi,mobile repairing in hindi,mobile repairing video,mobilecellphonerepairing,mobilecellphonerepair

E-Book को Buy करने से सेकर Download तक का तरीका जानें - CLICK HERE

Join Our Telegram Channel - Click Here