UPI PAYMENT करके E-book कैसे प्राप्त होगी

UPI PAYMENT के लिए QR CODE

Steps Follow करे

1.ई-बुक या कोर्स की Price को QR Code को स्कैन करके Phonepe, Paytm UPI, GOOGLE PAY, AMAZON PAY या किसी भी बैंक के UPI एप्प से सफल भुगतान करें। 


2. सफल भुगतान के बाद लिया स्क्रीनशॉट अपनी ई-मेल आईडी से ई-बुक/कोर्स के फोटो के साथ हमें mobitechcareer@gmail.com या हमारे WhatsApp Helpline पर भेज देवें।


नोट: उसी ईमेल से स्क्रीनशॉट भेजे, जिस पर आप ई-बुक/कोर्स प्राप्त करना चाहते हैं। 



आपके सवाल

प्रश्न: मुझे सफल भुगतान के बाद ई-बुक कैसे मिलेगा?

जवाब - आपके द्वारा सफल भुगतान के स्क्रीनशॉट वाला ईमेल भेजने के बाद 5-30 मिनिट में ई-बुक डाउनलोड लिंक आपके ई-मेल पर भेज दिया जायेगा। चुंकि ये सुविधा Manually है तो प्रतिदिन 7am से 10pm तक किये सभी UPI PAYMENT को तुरंत वैरिफाई करके ई-बुक भेज दी जाएगी। 


प्रश्न: मान लीजिए, मैंने 7am से पहले या 10pm के बाद UPI PAYMENT करके स्क्रीनशॉट वाला ईमेल भी भेज दिया तो अब मुझे ई-बुक डाउनलोड वाला ईमेल कब मिलेगा?

जवाब - चिंता कि कोई बात नहीं ‌। 8am से सबसे पहले इन ईमेल को वैरिफाई करके डाउनलोड लिंक भेजे जाएंगे।


प्रश्न: 24 घंटे 7 दिन वाले कौन-से भुगतान विकल्प उपलब्ध है जिससे तूरंत स्वत ही ई-बुक प्राप्त किया जा सकता है?

जवाब - बिल्कुल आप CREDIT CARD, DEBIT CARD, NET BANKING, WALLETS जैसे JIO MONEY, FREECHARGE व MOBIKWIK आदि में से किसी से भी कभी भी भुगतान करते हैं तो स्वत: जेनरेटेड ई-बुक डाउनलोड ईमेल भेज दिए जाते हैं। 


Disclaimer:

केवल UPI PAYMENT को Manually किया गया है। बाकि सभी भुगतान विकल्प के लिए हमारे Online Store पर जाएं।



हाउ टु डाउनलोड