स्पीकर-Speaker-Earpiece
दोस्तो जैसा की आप सभी जानते है कि स्पीकर आवाज सुनाने का कार्य करता है कॉल को दौरान जो आवाज हम सुनाई देती है वो स्पीकर की होती है मोबाइल स्पीकर की खराबी होने से कॉल करने पर व सामनें वाले कॉलर की आवाज हमें सुनाई नहीं देती है।
इससे हर कोई यह सोचता है कि मोबाइल का स्पीकर खराब हो गया है और वो मोबाइल रिपेयरिंग सेन्टर पर जाकर स्पीकर नया लगाने को कहता है।लेकिन स्पीकर की खराब होने की वजह कुछ और भी हो सकती है तो आइये जानते है वो खराबियाँ क्या-क्या हो सकती है।
स्पीकर की खराबियाँ - स्पीकर से आवाज सुनाई नहीं देने की खराबियाँ क्या है-
- कॉल के दैरान स्पीकर से आवाज नही आना
- स्पीकर से आवाज धीरे आना
- स्पीकर से आवाज साफ नही आना
सभी मोबाइल Brands के मोबाइल फोन की स्पीकर Speaker, Earpiece की सभी हार्डवेयर खराबियों को स्टेप से स्टेप ठीक करना सीखने के लियें Advance Mobile Phone Repairing Course ई-बुक को Download Now बटन पर क्लिक करके अपने मोबाइल फोन में तुरन्त डाउनलोड करें.
Download Now
