मोबाइल फोन हार्डवेयर रिपेयरिंग 
Mobile Phone Hardware Faults and Solution

डिस्प्ले स्क्रीन नही आ रहा है, स्क्रीन खाली आने की खराबी को रिपेयर करना
Nothing Show on the Display and Blank Display faults Solution

किसी भी मोबाइल फोन में इस खराबी में मोबाइल फोन तो Proper तरीके से कार्य करता है मोबाइल पर कॉल आदि भी कर सकते है किन्तु मोबाइल फोन की Display स्क्रीन पर कुछ भी दिखाई नही देता है । यानि Display स्क्रीन खाली आती है ।

किसी भी मोबाइल फोन में Display Screen नही आने की खराबी को स्टेप से स्टेप इस प्रकार से रिपेयर करें 
1. मोबाइल फोन को खोले ।
2. Display स्क्रीन को मोबाइल फोन की PCB प्लेट से हटाकर डिस्प्ले कनेक्टर (सॉकेट) को अच्छे से वॉश करके साफ करें ।
3. स्क्रीन को दोबारा Display Connector  में सेट करके देखें ।
4. यदि अब भी खराबी ठीक ना हो तो मोबाइल फोन की PCB प्लेट पर लगा डिस्प्ले सॉकेट लुज है तो रिसोल्ड कर दे ।
5. Display स्क्रीन को हटाकर मोबाइल फोन की PCB प्लेट को वॉश करें ।
6. Display स्क्रीन को नया लगायें ।

नोट -  इस संक्षिप्त पोस्ट को एडवांस मोबाइल रिपेयरिंग कोर्स हिन्दी ई-बुक से लिया गया है । पुरा मोबाइल फोन रिपेयरिंग कोर्स स्टेप से स्टेप हिन्दी में आसानी से सीखने के लियें इस ई-बुक को डाउनलोड करें

E-Books Help❗ : e-Books Syllabus: ❶Advance↗️ ┋➋Android↗️  ║ How to buy 📥online↗️ pay with Cards/NetBanking Or Getting 📥Offline↗️ with 🆙 Payments. Offer 🔚 at 11:59:59 pm.

Join Our Telegram Channel - Click Here