Cell Phone Repair
Samsung Galaxy S5 Duos Ringer faults, problems, jumper ways solution in hindi
Samsung Galaxy S5 Dous Ringer faults, problems, Jumper ways Solution in Hindi
Ringer – रिंगर को Loud Speaker भी कहते है क्योंकि इससे निकलने वाली आवाज बहुत ही loud स्तर की होती है Ringer Mobile phone में Sound सुनाने का कार्य करता है Mobile phone में Music, Songs, Videos, Games आदि की Sound हमें Ringer से ही सुनाई देती है । रिंगर में किसी भी प्रकार की Fault आने पर यह कार्य करना बंद कर देता है आइये जानते है Ringer में कौनसी Fault आती है -
Samsung Galaxy S5 Duos |
Samsung Galaxy S5 Ringer की सभी faults व problems जैसे –
1. Ringer not working – रिंगर कार्य नही करना
2. Ringer sound not clear – रिंगर से आवाज साफ नही आना
3. Less sound from ringer – आवाज धीरे आना
4. Sound not coming from ringer – रिंगर से बिल्कुल भी आवाज नही आना
5. Interruption sound coming from ringer – आवाज के साथ अन्य आवाज सुनाई देना
Samsung Galaxy S5 Ringer की सभी faults को step से step Solve करके pcb पर ringer ways jumper कैसे बनायें आदि के बारें में विस्तार से सीखें । Samsung Galaxy S5 Ringer not working, ringer ways jumper का Solution सीखें.
Samsung Galaxy S5 Ringer Solution –
1. Samsung Galaxy S5 - setting मैनु में जाकर ringer volume को check करें । Volume Low या Silent हो तो volume level को high करें । ringer faults ठीक ना होने पर Samsung Galaxy S5 से battery, sim, mmc card आदि को हटाते हुयें screw driver से open करें । screw किसी safe place पर सावधानी से रखें ।
2. Samsung Galaxy S5 को open करने के बाद आप सबसे पहले ringer को Multimeter से चैक करें, किसी भी mobile phone के ringer व other सभी mobile parts को mobile phone repairing में कैसे check करते है इसके लियें आप हमारी Advance mobile repairing course hindi pdf book (E Book) को अपने mobile phone, smartphone पर Download कर सकते है । इस ई-बुक की सहायता से पुरा Mobile phone repairing course स्टेप 2 स्टेप Hindi में सीखें. बिना internet के, कभी भी कही भी ।
3. Samsung Galaxy S5 mobile phone के ringer point व pcb पर ringer connector या point को clean व scratch करें । Fault अभी भी Solve ना होने पर ringer नया लगायें ।
4. PCB पर Ringer Section में लगे all parts को multimeter से Check करें, pcb पर ringer ways व ट्रैक को check करें. Ringer Section का कोई भी Parts Faulty हो तो नया लगायें या जम्पर करें ।
Samsung Galaxy S5 Ringer ways jumper की pcb diagram picture देखने के लियें यहाँ पर Click करें ।
पुरा mobile phone repairing course Hindi में सीखने के लियें Advance mobile repairing course की हिन्दी pdf book (ebook) डाउनलोड कर सकते है... अभी Download करने के लियें यहाँ पर Click करें, इस ई-बुक का Course Syllabus (पाठ्यक्रम) जानने व पढ़ने के लियें यहाँ पर Click करें ।
मोबाइल फोन रिपेयरिंग कोर्स की Next Post को सीधे अपने Mail Inbox में पढ़ने के लियें Free Email Subscription लें । Email Subscription लेने के लियें यहाँ पर Click करें ।
Free Email Subscription लेने के Simple Steps को Follow करें –
1. Free Email Subscription के लियें यहाँ पर Click करें ।
2. अपना Your Email Address बॉक्स में अपना Email Address लिखने के बाद नीचे दिये गये बॉक्स में Blue कलर के text लिखकर Complete Subscription Request पर Clickकरें ।
3. अब अपने mail inbox में जाकर Feedburner Email Subscription मेल को Open करके दी गई mail address confirm लिंक पर click करें ।
4. अगली स्क्रीन में Email Subscription Confirmed! लिखा आता है – धन्यवाद अब आपको हमारी अगली पोस्टें Mobile Smartphone Repairing Course – Mobi Tech Career से आपके मेल इनबॉक्स में जिंदगी भर के लियें Free प्राप्त होंगी ।
हाउ टु डाउनलोड |
Cell Phone Repair
Mobile Phone Repair
Mobile Phone Repairing Course
Mobile Repair
Mobile Repair Online
Mobile Repairing Course
Mobile Repairing Course in Hindi
Mobile Repairing in Hindi