मोबाइल फोन व स्मार्टफोन रिपेयरिंग कोर्स – MobiTechCareer.Com

मोबाइल फोन PCB परिचय - 

मोबाइल फोन की PCB प्लेट पर तीन प्रकार के पार्टस लगे होते है - 
कार्ड स्तर के पार्टस, छोटे व बड़े पार्टस व IC आदि.
PCB प्लेट
मोबाइल फोन की PCB प्लेट कॉपर से बनी होती है जिस पर सभी पार्टसो के आपसी कनेक्शन हमें दिखाई नही देते है. पार्टसो के आपसी कनेक्शन ट्रैक पता करने के लियें हम एक खास इलेक्ट्रॉनिक उपकरण का उपयोग करते है जिसे डीजिटल मल्टीमीटर कहते है ।
डीजिटल मल्टीमीटर

मोबाइल फोन के सभी पार्टस

Parts Identification on PCB of Mobile Phone
(सभी पार्टस परिचय, पहचान, कार्य व खराबियाँ व मल्टीमीटर से फॉल्ट चैक करना)

छोटे मोबाइल फोन पार्टस - 

1.नॉन इलेक्ट्रोनिक कैपेसिटर (Non Electronics Capacitor)
2.इलेक्ट्रोनिक कैपेसिटर (Electronics Capacitor)
3.कॉइल (Coil)
4.रेजीस्टेन्स (Resistance)
5.चार्जिग डायोड (Charging Diode)
6.फ्यूज (Fuse)
7.ट्रांजिस्टर (Transistor)
8.बुस्ट कॉइल (Boost Coil)
9.क्रिस्टल (Crystal)
10.रैगुलेटर (Regulator)
डेमो -
रैगुलेटर (Regulator) - 
परिचय - मोबाइल फोन की PCB प्लेट पर रैगुलेटर किसी भी सेक्शन में पाया जा सकता है.
पहचान - मोबाइल फोन की PCB प्लेट पर रैगुलेटर गहरे काले रंग व पॉच से छह टाँगो वाला होता है.

कार्य -  1. करेन्ट फिल्टर करना, 2. वॉल्टेज कन्ट्रोल करना ।
खराबियाँ - रैगुलेटर खराब होने पर करेन्ट फिल्टर व वोल्टेज नियंत्रित होकर नही पहुँचता है. जिससे संबंधित पार्टस भी कार्य करना बन्द कर देता है.
 
  

बड़े मोबाइल फोन पार्टस व सभी IC -


11.एन्टीना व एन्टिना पॉइंट (Antenna and Antenna Point)
12.एन्टिना स्वीच (Antenna Switch)
13.पॉवर आवृती ऑसीलेटर (PFO)
14.नेटवर्क आइ.सी. (Network IC=Hager/RF IC)
15.इनकमिंग कॉल्स फ्रिक्वेंसी फिल्टर (Receiving Section-RX)
16.आउटगॉइंग कॉल्स फ्रिक्वेंसी फिल्टर (Transmitting Section-TX)
17.वोल्टेज कंट्रोलर ऑसीलेटर (Voltage Controller Oscillator-VCO )
18.Flash IC
19.ROM IC (रीड ऑनली मैमोरी)
20.RAM IC (रैन्डम एसेस मैमोरी)
21.Ringer IC (साउण्ड आइ.सी.)
22.Audio IC
23.CPU (सेन्ट्रल  प्रोससिंग युनिट)
24.Power IC
25.Logic/UI
26.UEM IC
27.Memory IC (फोन मैमोरी)
28.Sim IC (सिम)
29.Charging IC (चार्जर)
30.USB IC (डाटा केबल)
31.FM IC (रेडियो)
32.MMC IC (मैमोरी कार्ड)
33.Light/Display IC (लाइट)
34.RTC (रियल टाइम क्लॉक)
DEMO
RTC (रियल टाइम क्लॉक) -
परिचय - RTC सिम्पल सिलिकॉन क्रिस्टल मोबाइल फोन की PCB पर पॉवर सेक्शन में पॉवर आई.सी. के पास लगा होता है.
पहचान - यह मैटल व बिना मैटल का बना होता है और लंबाई बहुत बड़ा होता है.


कार्य - मोबाइल फोन में Date और Time दिखाना व रन करना.
खराबियाँ - RTC खराब होने पर मोबाइल फोन में तारिख व समय नही आयेगा और कभी कभार मोबाइल फोन बंद भी हो सकता है.

कार्ड लेवल मोबाइल फोन पार्टस -


35.मोबाइल बॉडी का अगला भाग (Fascia)
36.मोबाइल बॉडी का पिछला भाग (Back Fascia)
37.मोबाइल की इन्टरनल बॉडी (Internal Fascia)
38.डिस्प्ले (Display)
39.डिस्प्ले कन्नेक्टर (Display Connector
40.LED लाइट (LED Light)
41.एन्टीना (Antenna)
42.PCB मोबाइल प्लेट (Mobile PCB)
43.टच स्क्रीन (Personal Digital Assistant)
44.ON/OFF स्वीच (ON-OFF Switch)
45.किपेड बटन (Keypad Button)
46.किपेड Tip & Tickly (Keypad Thickly)
47.स्पीकर (Earpiece)
48.लाउडस्पीकर (Ringer)
49.माइक (Microphone)
50.मोटर (Vibrator)
51.बैटरी (Battery)
52.बैटरी कन्नेक्टर (Battery Connector)
53.कैमरा (Camera)
54.कैमरा कन्नेक्टर (Camera Connector)
55.चार्जिंग कन्नेक्टर (Charging Connector)
56.किपेड कार्बन (Keypad Carbon)
57.मैमोरी कार्ड (Memory Card)
58.मैमोरी कार्ड कन्नेक्टर (Memory Card Connector) 
59.किपेड कन्नेक्टर (Keypad Connector)
60.सिम कार्ड (Sim Card)
61.सिम कार्ड कन्नेक्टर (Sim Card Connector)
62.USB (डाटा केबल) कन्नेक्टर (USB Connector)
63.हैड़फोन कन्नेक्टर (Headphone Connector)

नोट - कार्ड लेवल पार्टस संख्या 1 से 3 PCB पर नही होते है यह मोबाइल फोन के पार्ट होते है । डेमो में बताया गया है कि किस प्रकार से आप एक Mobile Parts की PCB पर परिचय, पहचान करके उनके कार्य व खराबियाँ आदि के बारें जानते हुयें मल्टीमीटर से उनकी फॉल्ट चैक करना सीखते है तो ऐसा लगता है जैसे हम किसी मोबाइल रिपेयरिंग सीखाने वाले इंस्टीटयुट में मोबाइस रिपेयरिंग सीखते है ।

स्टेप से स्टेप पुरा मोबाइल रिपेयरिंग कोर्स हिन्दी में सीखने के लियें -

Advance Android Mobile Repairing Books | Mobile Repairing PDF Book | Mobile Repairing PDF
DOWNLOAD NOW

E-Book को Buy करने से सेकर Download तक का तरीका जानें - CLICK HERE

Join Our Telegram Channel - Click Here