Explore Courses & Ebooks – Official Store (2026)
📘 मोबाइल रिपेयरिंग की Complete Ebook हिंदी में सिखाई जाती है, जिसमें Android और iPhone दोनों के hardware और software faults का step by step practical solution दिया गया है, motherboard A to Z parts और diagrams के साथ समझाया गया है, ताकि 2026 में आप खुद काम करने लायक बन सकें — को ₹99 में लें (पहले ₹499 • बाद में फिर ₹499) | Help / Chat
🤖 Ebook Help Bot
नमस्ते 🙏
क्या आप मोबाइल रिपेयरिंग सीखना चाहते हैं?

ऐसे सीखे Mobile Phone Hardware Repairing Course in Hindi में | How to repair mobile phone hardware problems

Mobile Phone Hardware Repairing Course in Hindi

How to repair any Mobile Cell/Smartphone Hardware Problems & Faults in Hindi

मोबाइल फोन की सभी हार्डवेयर खराबियाँ स्टेप से स्टेप ठीक करना सीखना -
मोबाइल फोन किसी भी मोबाइल कंपनी या ब्राण्ड का हो जैसे - Acer, Adcom, Alcatel, Apple, Archos, Asus, BlackBerry, Celkon, Fly, Gionee, Google, HTC, HuaweiiBallIBerry, Idea, Intex, iPhone, Karbonn, Lava, Lemon, Lenovo, LG, Maxx Mobile, Micromax, Microsoft, Motorola, MTS, Nokia, Oppo, Panasonic, Philips, Samsung, Sony, Spice, Swipe, Videocon, Vivo, XiaomiXolo, ZTE व अन्य सभी नयें मोबाइल Brands के 
B/W, Colour, Multimedia, Camera  Screen Touch, Smartphone Mobile Phones में हार्डेवेयर खराबियो को ठीक करने का प्रोसेस स्टेप से स्टेप हिन्दी में सीखें ।


Advance Android Smartphone Mobile Repairing Course in Hindi PDF Book Download

Android, iPhone और Windows मोबाइल स्मार्टफोन में हार्डवेयर खराबियाँ ठीक करने का प्रोसेस समान रहता है ।



मोबाइल फोन की सभी हार्डेवेयर खराबियाँ स्टेप से स्टेप प्रैक्टिकली ठीक करना सीखनें के लिए Advance Mobile Repairing Course Hindi eBook डाउनलोड करें -

रिंगर (Loudspeaker) की खऱाबियाँ
मोबाइल फोन में होने वाली लाउण्डस्पीकर की सभी खराबियाँ ठीक करना सीखें
  • रिंग नहीं बजना
  • रिंग धीरे बजना

स्पीकर (Earpiece) की खराबियाँ
मोबाइल फोन में होने वाली स्पीकर की सभी खराबियाँ ठीक करना सीखें
  • Speaker से आवाज सुनाई नहीं देना
  • Speaker से आवाज धीरे सुनाई देना  
  • Speaker से आवाज साफ नहीं सुनाई देना

माइक (Microphone) की खराबियाँ
मोबाइल फोन में होने वाली माइक की सभी खराबियाँ ठीक करना सीखें
  • आउट गोइंग Sound नही जाना
  • आउट गोइंग Sound  स्लो जाना

वाइब्रेशन मोटर (Vibrator) की खराबियाँ
मोबाइल फोन में होने वाली वाइब्रेटर मोटर की सभी खराबियाँ ठीक करना सीखें
  • वाइब्रेशन हैंग होना ओर काम नहीं करना
  • वाइब्रेशन के कंपन में रूकावट उत्पन्न होना 

नेटवर्क Network की खराबियाँ
मोबाइल फोन में होने वाली नेटवर्क व सिग्नल की सभी खराबियाँ ठीक करना सीखें
ads
  • नेटवर्क नहीं आना
  • नेटवर्क कमजोर होना
  • नेटवर्क आते-जाते रहना

बैटरी व चार्जिंग की खराबियाँ
मोबाइल फोन में होने वाली बैटरी व चार्जिंग की सभी खराबियाँ ठीक करना सीखें
  • Battery चार्जिंग नहीं होना
  • बैटरी बहुत जल्दी Discharge हो जाना
  • बैटरी Empty स्क्रीन पर लिखा आना
  • Reconnect Charger लिखा आना
 
सिम SIM की खराबियाँ
मोबाइल फोन में होने वाली SIM की सभी खराबियाँ ठीक करना सीखें
  • Insert SIM की खराबी को ठीक करना
  • Others SIM Problems को ठीक करना

किपेड Keypad की खराबियाँ
  • मोबाइल फोन में होने वाली Keyboard की सभी खराबियाँ ठीक करना सीखें
  • Keypad की कोई 3-4 Key काम नही करना
  • सभी Key का काम नहीं करना
  • एक ही नम्बर कई बार छपना
  • किसी की को दबाने पर अन्य की के नंबर छपना
  • Keypad लाइट नहीं जलना

पुरें बंद (Dead) पडे मोबाइल की खराबी को ठीक करना
  • पुरा बंद पड़ा मोबाइल फोन की सभी खराबियाँ ठीक करना सीखें

मोबाइल की PCB प्लेट से शोर्ट को ठीक करना
  • मोबाइल फोन में होने वाली Short PCB की सभी खराबियाँ ठीक करना सीखें

डिस्प्ले Mobile Display की खराबियाँ
मोबाइल फोन में होने वाली Display Screen की सभी खराबियाँ ठीक करना सीखें
ads
  • डिस्प्ले नहीं आ रहा है
  • मोबाइल ON करने पर केवल स्क्रीन में Light का होना
  • स्क्रीन में लाइट नहीं जलना
  • स्क्रीन पर कुछ समय दिखाई देना कुछ समय बाद कुछ भी नहीं दिखाई देना
  • आधी Display काम करना
  • Display टुट जाना
  • Display का खाली होना कुछ भी ना आना 
  • Display का झप-झप करके मोबाइल का बंद होना

  • जेब में पडा या चलते चलते मोबाइल बंद हो जाना
  • चलते मोबाइल फोन के बंद होने की खराबी ठीक करना सीखें

मोबाइल ON होते ही OFF होना
  • मोबाइल फोन को ON करने पर तुरन्त ऑटोमेटिक स्वीच ऑफ होने की खराबी को ठीक करना सीखें

मोबाइल ON करने पर केवल Vibration होना
  • मोबाइल फोन को स्वीच ON करने पर केवल कंपन होकर ऑटोमेटिक स्वीच ऑफ होने की खराबी को ठीक करना सीखें

पानी में गिरा मोबाइल ठीक करना
  • पानीबारिश व चाय आदि में गिरा मोबाइल फोन ठीक करना सीखें

मोबाइल USB का कम्प्यूटर से नहीं जुड़ना
  • मोबाइल फोन के USB सॉकेट की खराबी ठीक करना सीखें

हैडफोन Headphone की खराबियाँ
  • मोबाइल फोन में होने वाली हैडफोन की सभी खराबियाँ ठीक करना सीखें

FM रेडियों काम नहीं करना
  • मोबाइल फोन में होने वाली FM Radio की सभी खराबियाँ ठीक करना सीखें

Android मोबाइल की ऑवरहीटिंग की खराबी 
  • Android मोबाइल फोन के अधिक गर्म होने की खराबी को ठीक करना सीखें

Bluetooth कार्य नही करना 
  • मोबाइल फोन में ब्लुटुथ के कार्य नही करने की खराबी को ठीक करना सीखें

Gallery Open होने में दिक्कत होना
  • मोबाइल फोन में Gallery नही खुलने की खराबी को ठीक करना सीखें

चलता चलता Mobile हैंग होना
  • चलते मोबाइल फोन के हैंग होने की खराबी को ठीक करना सीखें

मल्टीमीडियाँ मोबाइल (Memory Card) की खराबियाँ
मल्टीमीडिया मोबाइल फोन की सभी हार्डवेयर खराबियो को ठीक करना सीखें जैसे -
ads
  • मैमोरी कार्ड “Not Open”
  • मैमोरी कार्ड “Not Accept”
  • मैमोरी कार्ड “Corrupted”
  • मोबाइल में Memory Card नहीं दिखाना
  • मैमोरी कार्ड के मोबाइल से वायरस Virus निकालना

कैमरा Camera मोबाइल की खराबियाँ 
कैमरा मोबाइल फोन की सभी हार्डवेयर खराबियो को ठीक करना सीखें जैसे -
  • कैमरा “Error” लिखा हुआ आना
  • कैमरा “ Standby“ लिखा आना
  • कैमरा धुधंले फोटो खींचता है
  • कैमरा ON होते ही Off हो जाना
  • कैमरे से खींचे गये फोटो Save नहीं होना

टच स्क्रीन (PDA) मोबाइल की खराबियाँ
टच स्क्रीन मोबाइल फोन (स्मार्टफोन) की सभी हार्डवेयर खराबियो को ठीक करना सीखें
  • टच स्क्रीन का ठीक से कार्य नहीं करना
  • आधा टच स्क्रीन कार्य करना आधा नहीं करना
  • अन्य सभी हार्डेवेयर खराबियाँ ठीक करना । 
स्मार्टफोन व टच स्क्रीन मोबाइल फोन रिपेयरिंग


  • टच स्क्रीन मोबाइल को खोलना व पुर्ज अलग करना
  • स्मार्टफोन मोबाइल फोन की सभी हार्डवेयर खराबियो को ठीक करना सीखें
  • सभी हार्डेवेयर व सॉफ्टवेयर खराबियाँ ठीक करना
  • स्मार्टफोन मोबाइल को अपने स्तर पर रिपेयरिंग करना
  • Wi-Fi संबंधित खराबियाँ ठीक करना
  • IPhone टच स्क्रीन फॉल्ट ठीक करना
Android, iPhone और Windows स्मार्टफोन मोबाइल फोन को अपने स्तर पर स्टेप बाइ स्टेप रिपेयर करना सीखें

यहाँ तक सभी मोबाइल फोन की हार्डवेयर खराबियों को स्टेप से स्टेप सीखने के बाद अब आप कोई भी मोबाइल फोन व स्मार्टफोन बहुत ही आसानी से रिपेयर कर सकते हैआप सभी पार्टसो सें संबंधित सभी हार्डवेयर खराबियों को ठीक करना सीखने के बाद अब आप किसी भी मोबाइल फोन व स्मार्टफोन की हार्डवेयर खराबी को अपने स्तर पर ठीक कर सकते है.

ब्लैक एन्ड वाइट Nokia 1100 मोबाइल फोन से लेकर latest मार्केट में आने वाला स्मार्टफोन तक सभी मोबाइल फोन की हार्डवेयर खराबियों को Step से Step ठीक करने के साथ पुरा मोबाइल फोन रिपेयरिंग कोर्स सीखें  -
किसी भी Smartphone Mobile Phone की All Hardware Problems और Faults को Repairing कैसे करें

MobiTech Career Team

MobiTech Career Team ek trusted Hindi mobile repairing learning platform hai jahan practical smartphone hardware aur software repairing sikhaya jata hai. Hum 2026 me affordable price par mobile repairing ebook aur step-by-step guides provide karte hain, taaki learners bina costly courses ke real technician skills seekh saken.

Previous Post Next Post