नेटवर्क(Network) की खराबियाँ
Network Signal Faults and Solution in Hindi
मोबाइल फोन की PCB पर लगे एन्टिना स्वीच व एन्टिना मोबाइल को कॉल करने के लिये टॉवर से सिग्नल कैच कर देते है टॉवर से सिग्नल लेने व देने का कार्य करते हुये मोबाइल में नेटवर्क को बनाये रखते है। मोबाइल फोन की PCB पर कही तरह के एन्टिना हो सकते है-
1.मोबाइल फोन की PCB में इन बिल्ट एन्टिना(ताम्बे की प्लेट)
2. मोबाइल फोन की PCB पर एक्सटर्नल एन्टिना(ताम्बे का पाइप)
3. मोबाइल फोन की PCB पर लगा एन्टिना।
![]() |
| No Network in Mobile Phone Solution in Hindi On Mobi Tech Career |
मोबाइल में नेटवर्क से ही हम हर रोज हजारो कि.मी. दुर अपनो से बाते कर पाते है अगर मोबाइल में नेटवर्क ही नहीं आ रहा है तो मोबाइल किसी काम का नही रह जाता। मोबाइल के सिम नेटवर्क टॉवर के रैन्ज की एक सीमा होती है।
मोबाइल में नेटवर्क से सम्बंधित होने वाली खराबियाँ-
मोबाइल में नेटवर्क की कई खराबियाँ आती है
- मोबाइल में नेटवर्क नही आना
- नेटवर्क आते-जाते रहना
- नेटवर्क कमजोर होना
- नेटवर्क नही पकड़ना
सभी मोबाइल Brands के मोबाइल फोन में नेटवर्क सिग्नल की सभी हार्डवेयर खराबियों को स्टेप से स्टेप ठीक करना सीखने के लियें Advance Mobile Phone Repairing Course ई-बुक को Download Now बटन पर क्लिक करके अपने मोबाइल फोन में तुरन्त डाउनलोड करें.
Download Now
