Explore Courses & Ebooks – Official Store (2026)

MobiTechCareer.Com - मोबाइल रिपेयरिंग में Small Parts की Indentification करना सीखें

मोबाइल फोन की PCB पर रैजिस्टेन्स व ट्रांजिस्टर की पहचान -


रेजिस्टेन्स Resistance

परिचय - 

यह मोबाइल फोन की PCB प्लेट पर सभी सेक्शन में मिलता है.

पहचान - 

यह गहरे काले कलर और इसके साइड में दोनो और वाइट पट्टीयाँ होती है.

कार्य - 

रेजिस्टेन्स वोल्टेज को कम करके करेन्ट को आगे सप्लाई करता हैयह नॉन इलेक्ट्रोलायटिक यानि pf कैपिसटर से काफी छोटा होता है,लेकिन छोटी चीप तरह दिखाई देता है.

खराबी - 

रैजिस्टेन्स खराब होने पर पार्टस को करेन्ट अधिक जायेगा जिससे पार्टस फॉल्ट हो सकता है.

मल्टीमीटर से रेजिस्टेन्स को Check करना -

डीजिटल मल्टीमीटर का मोबाइल रिपेयरिंग में उपयोग
मल्टीमीटर बज़र मोड सिम्बोल
मल्टीमीटर को बज़र मोड पर सेट कर रखें. मल्टीमीटर बज़र मोड पर सेट होता है तब लाल व काली लीड को आपस में टच करने पर मल्टीमीटर से लगातार बीप की आवाज आती है.

1. मल्टीमीटर को बज़र मोड पर सेट करके लाल व काली लीड को रैजिस्टेन्स के दोनो तरफ सफेद पॉइंट पर रखे, लगातार बीप की आवाज आने पर सही है , बीप आवाज नही आने पर खराब है.

ट्रांजिस्टर Transistor

परिचय - 

मोबाइल फोन की PCB प्लेट पर इनकी संख्या दो से पाँच तक हो सकती है.

पहचान - 

यह काले कलर का और तीन टाँगो वाला होता है. 

कार्य - 

ट्रांजिस्टर का कार्य सिग्नल एम्पलीफाइ करना होता है. 

खराबी - 

नेटवर्क नही आयेगा व Display स्क्रीन लाइट खराब हो जायेगी.
              

ट्रांजिस्टर को मल्टीमीटर से चैक करना -

मल्टीमीटर को बज़र मोड़ पर रखें और काली व लाल लीड को व लाल लीड को नीचे बतायें गये चित्रानुसार नं. 1 व 2 पर रखने पर एक तरफ नंबर दिखायेगा और दुसरी तरफ नंबर नही दिखायेगा तो सही है ।

नोट - इसी तरह पुरा मोबाइल फोन रिपेयरिंग कोर्स इस बुक से स्टेप से स्टेप हिन्दी में सीखें -

Advance Android Mobile Repairing Books | Mobile Repairing PDF Book | Mobile Repairing PDF
DOWNLOAD NOW

✔ Beginner-friendly guide
✔ Android & iPhone Repairing
✔ Structured learning approach
Explore detailed learning material

What should you learn next?

If you are confused after reading this guide, follow a proper learning path or explore all topics.

MobiTech Career Team

MobiTech Career Team ek trusted Hindi mobile repairing learning platform hai jahan practical smartphone hardware aur software repairing sikhaya jata hai. Hum 2026 me affordable price par mobile repairing ebook aur step-by-step guides provide karte hain, taaki learners bina costly courses ke real technician skills seekh saken.

Previous Post Next Post