मोबाइल फोन की PCB पर रैजिस्टेन्स व ट्रांजिस्टर की पहचान -


रेजिस्टेन्स Resistance

परिचय - 

यह मोबाइल फोन की PCB प्लेट पर सभी सेक्शन में मिलता है.

पहचान - 

यह गहरे काले कलर और इसके साइड में दोनो और वाइट पट्टीयाँ होती है.

कार्य - 

रेजिस्टेन्स वोल्टेज को कम करके करेन्ट को आगे सप्लाई करता हैयह नॉन इलेक्ट्रोलायटिक यानि pf कैपिसटर से काफी छोटा होता है,लेकिन छोटी चीप तरह दिखाई देता है.

खराबी - 

रैजिस्टेन्स खराब होने पर पार्टस को करेन्ट अधिक जायेगा जिससे पार्टस फॉल्ट हो सकता है.

मल्टीमीटर से रेजिस्टेन्स को Check करना -

डीजिटल मल्टीमीटर का मोबाइल रिपेयरिंग में उपयोग
मल्टीमीटर बज़र मोड सिम्बोल
मल्टीमीटर को बज़र मोड पर सेट कर रखें. मल्टीमीटर बज़र मोड पर सेट होता है तब लाल व काली लीड को आपस में टच करने पर मल्टीमीटर से लगातार बीप की आवाज आती है.

1. मल्टीमीटर को बज़र मोड पर सेट करके लाल व काली लीड को रैजिस्टेन्स के दोनो तरफ सफेद पॉइंट पर रखे, लगातार बीप की आवाज आने पर सही है , बीप आवाज नही आने पर खराब है.

ट्रांजिस्टर Transistor

परिचय - 

मोबाइल फोन की PCB प्लेट पर इनकी संख्या दो से पाँच तक हो सकती है.

पहचान - 

यह काले कलर का और तीन टाँगो वाला होता है. 

कार्य - 

ट्रांजिस्टर का कार्य सिग्नल एम्पलीफाइ करना होता है. 

खराबी - 

नेटवर्क नही आयेगा व Display स्क्रीन लाइट खराब हो जायेगी.
              

ट्रांजिस्टर को मल्टीमीटर से चैक करना -

मल्टीमीटर को बज़र मोड़ पर रखें और काली व लाल लीड को व लाल लीड को नीचे बतायें गये चित्रानुसार नं. 1 व 2 पर रखने पर एक तरफ नंबर दिखायेगा और दुसरी तरफ नंबर नही दिखायेगा तो सही है ।

नोट - इसी तरह पुरा मोबाइल फोन रिपेयरिंग कोर्स इस बुक से स्टेप से स्टेप हिन्दी में सीखें -

Advance Android Mobile Repairing Books | Mobile Repairing PDF Book | Mobile Repairing PDF
DOWNLOAD NOW

हाउ टु डाउनलोड