Cell Phone Repair
MobiTechCareer.Com - मोबाइल रिपेयरिंग में Small Parts की Indentification करना सीखें
परिचय -
यह मोबाइल फोन की PCB प्लेट पर सभी सेक्शन में मिलता है.पहचान -
यह गहरे काले कलर और इसके साइड में दोनो और वाइट पट्टीयाँ होती है.कार्य -
रेजिस्टेन्स वोल्टेज को कम करके करेन्ट को आगे सप्लाई करता है, यह नॉन इलेक्ट्रोलायटिक यानि pf कैपिसटर से काफी छोटा होता है,लेकिन छोटी चीप तरह दिखाई देता है.खराबी -
रैजिस्टेन्स खराब होने पर पार्टस को करेन्ट अधिक जायेगा जिससे पार्टस फॉल्ट हो सकता है.मल्टीमीटर बज़र मोड सिम्बोल |
मल्टीमीटर को बज़र मोड पर सेट कर रखें. मल्टीमीटर बज़र मोड पर सेट होता है तब लाल व काली लीड को आपस में टच करने पर मल्टीमीटर से लगातार बीप की आवाज आती है.
1. मल्टीमीटर को बज़र मोड पर सेट करके लाल व काली लीड को रैजिस्टेन्स के दोनो तरफ सफेद पॉइंट पर रखे, लगातार बीप की आवाज आने पर सही है , बीप आवाज नही आने पर खराब है.
ट्रांजिस्टर Transistor
परिचय -
मोबाइल फोन की PCB प्लेट पर इनकी संख्या दो से पाँच तक हो सकती है.पहचान -
यह काले कलर का और तीन टाँगो वाला होता है.कार्य -
ट्रांजिस्टर का कार्य सिग्नल एम्पलीफाइ करना होता है.खराबी -
नेटवर्क नही आयेगा व Display स्क्रीन लाइट खराब हो जायेगी.ट्रांजिस्टर को मल्टीमीटर से चैक करना -
मल्टीमीटर को बज़र मोड़ पर रखें और काली व लाल लीड को व लाल लीड को नीचे बतायें गये चित्रानुसार नं. 1 व 2 पर रखने पर एक तरफ नंबर दिखायेगा और दुसरी तरफ नंबर नही दिखायेगा तो सही है ।
DOWNLOAD NOW |
स्मार्टफोन रिपेयरिंग के सभी तकनीकी कौशल सीखें, एक ही कोर्स में
Cell Phone Repair
Mobile Phone Repair
Mobile Repair
Mobile Repair Online
Mobile Repairing Course
Mobile Repairing Course in Hindi
Mobile Repairing in Hindi
Repair Cell Phone
Repair Mobile