How to Jumper On Mobile PCB in Mobile Repairing in Hindi On Mobi Tech Career
मोबाइल फोन की PCB पर जम्पर कैसे बनाये । मोबाइल रिपेयरिंग

मोबाइल फोन की PCB पर सभी पार्टस आपस में जुड़े होते है लेकिन हमें दिखाई नही देते है क्योकि मोबाइल फोन की PCB कई Layer से बनी होती है जिसके कारण हमें मोबाइल फोन की PCB पर जुड़े कनेक्शन Track दिखाई नही देते है । लेकिन मल्टीमीटर से हम किसी भी Track को Check कर सकते है Track का कनेक्शन जिन दो पार्टसो से आपस में जुड़ा होता है उन दोनो स्थान पर मल्टीमीटर के लीड रखो और बज़र मोड पर रखकर Check करो । 

उदाहरण से समझे – माना कि आप बुस्ट कॉइल का Track चैक कर रहे है तो बुस्ट कॉइल पर मल्टीमीटर का पहला लीड रखो, और दुसरा बैटरी कनेक्टर के + पॉइंट पर रखो तो बीप की आवाज आती है इसका मतलब है कहाँ से – कहाँ तक - Boost Coil से Battery Connecter के + पॉइन्ट तक का Track आपस में जुड़ा हुआ है अगर नही जुड़ा होता तो Mobile Phone की display screen में light कभी नही जलती । क्योंकि Boost Coil से display screen में light को जलने के लिये करेन्ट मिलता है ।

अगर मान लो display screen में light ऩही जल रही है तो हमने सबसे पहले कहाँ से – कहाँ तक - Boost Coil से Battery Connecter के + पॉइन्ट तक का Track मल्टीमीटर के Buzzer Mode से check  किया और बीप की आवाज नही आई तो अब क्या करेंगे । क्योकि मोबाइल फोन की PCB कई Layers से बनी होती है जिसके कारण हमें मोबाइल फोन की PCB पर जुड़े कनेक्शन Track दिखाई नही देते है घबरायो मत यार इसका एक Solution है कि हम Boost Coil से Battery Connecter के + पॉइन्ट तक का Track आपस में जोड़ने के लिये एक खास Copper के पतले wire को उपयोग करके हम इन दोनो पॉइन्टो को फिर से आपस में जोड़ सकते है इस वायर को जम्पर वायर Jumper Wire कहते है और इस Jumper Wire से PCB पर दो पार्टसो को आपस जोड़ने को Jumper जम्पर करना कहते है । लेकिन मोबाइल फोन की PCB पर जम्पर कैसे बनाते है यह जानने के लिये आज की पोस्ट लिखी गई है ।

मोबाइल फोन में speaker, loudspeaker, led lights, display ways, all ic, vibration, mic, keypad, display screen light, small parts और all parts of a mobile phone आदि में Faults आने पर या Track fault होने पर जम्पर करके ठीक किया जाता है ।


Jumper जम्पर बनाने के लिये आवश्यक Mobile repairing tools – 

  • जम्पर वायर Mobile Jumper Wire – दो Parts को जोड़ने के लिये ।
  • Soldering Iron -  काया जम्पर वायर को PCB पर Soldering करने के लिये ।
  • Solder Wire - जम्पर वायर को Sold करने के लिये ।
  • Blade Cutter - जम्पर वायर की ऊपरी परत हटाने के लिये ।
  • चिमटियाँ – Tweezers से जम्पर वायर को पकड़ रखने के लिये ।
  • मल्टीमीटर - track को check करने के लिये ।
  • Soldering Paste – Solder Wire को पिघलाने के लिये ।
  • PCB Stand – Mobile Phone की PCB को कस के पकड़ने के लिये ।

How to Jumper On PCB Of a Mobile Phone फॉलो Step by Step Instructions – mobile repairing

  • मोबाइल फोन को खोलकर उसके पुर्जो को अलग करके PCB को PCB Stand पर सेट करे ।
  • मल्टीमीटर को बजऱ मोड़ पर सेट करके fault track को खोजकर check करे कहाँ से – कहाँ तक track fault है जहाँ.....................................................................
Next Steps को प्रैक्टिकली सचित्र सीखने के लियें -
अगले व सभी स्टेप्स सचित्र जानने व सीखने के लियें निम्न ई-बुक्स अपने मोबाइल फोन पर तुरन्त ऑनलाइन डाउनलोड करें और सीखें पुर्ण प्रैक्टिकली चीप लेवल रिपेयरिंग कोर्स. किसी भी ई-बुक को 24/7 ऑनलाइन PAY करके तुरन्त डाउनलोड करेंकिसी भी ई-बुक को ऑनलाइन Pay करके अभी तुरन्त डाउनलोड करने के लियें ई-बुक के नाम पर Click करें. हमारी सभी मोबाइल रिपेयरिंग ई-बुक्स को बिना इन्टरनेट के कभी भी कही भी पढ़े.

इस ई-बुक से पुर्ण मोबाइल फोन रिपेयरिंग कोर्स सचित्र स्टेप से स्टेप सीखें बिना इन्टरनेट हिन्दी में.
अन्य मोबाइल चीप लेवल रिपेयरिंग कोर्स सें संबंधित हिन्दी ई-बुक्स -
इस ई-बुक में आप सभी मोबाइल फोन की हार्डवेयर खराबियाँ प्रैक्टिकली स्टेप से स्टेप ठीक करने के साथ मोबाइल फोन की चीप लेवल रिपेयरिंग सचित्र सरल व आसान तरीके से हिन्दी में सीखते है.

इस ई-बुक में आप मोबाइल फोन के सभी पार्टस (जैसे  छोटे पार्टसबड़े पार्टससभी छोटी व बड़ी IC, कार्ड स्तर के सभी पार्टस - सॉकेट/Connector/Display, Speaker आदि ) का सचित्र परिचयपहचान,कार्य व खराबियाँ आदि विस्तार से सीख सकते है इनकी फॉल्ट मल्टीमीटर से चैक करने के साथ चीप लेवल मोबाइल फोन रिपेयरिंग में इन सभी पार्टसो को सॉल्डरिंग आयरन, SMD रिवर्क स्टेशन (हॉट गन) से हटाना व लगाना सचित्र विस्तार से सीख सकते है ।

इस ई-बुक में आप मोबाइल फोन के सभी पार्टसो (जैसे  छोटे पार्टसबड़े पार्टससभी छोटी व बड़ी IC, कार्ड स्तर के सभी पार्टस - सॉकेट/Connector/Display, Speaker आदि ) का सचित्र परिचयपहचान,कार्य व खराबियाँ आदि विस्तार से सीख सकते है इनकी फॉल्ट मल्टीमीटर से चैक करने के साथ चीप लेवल मोबाइल फोन रिपेयरिंग में इन सभी पार्टसो को सॉल्डरिंग आयरन, SMD रिवर्क स्टेशन (हॉट गन) से हटाना व लगाना सचित्र विस्तार से सीख सकते है । इस ई-बुक में आपको मोबाइल फोन सॉफ्टवेयर रिपेयरिंग कोर्स भी उपलब्ध होता है ।

चीप लेवल मोबाइल फोन रिपेयरिंग में इन सभी पार्टसो को सॉल्डरिंग आयरन, SMD रिवर्क स्टेशन (हॉट गन) से हटाना व लगाना सचित्र विस्तार से सीख सकते है । साथ ही सभी मोबाइल रिपेयरिंग में काम आने वाले जरुरी औजार (Tools) व उपकरणों का सचित्र उपयोग करना सीखते है।

ऑनलाइन व ऑफलाइन कैसे Pay करके डाउनलोड करें -
Payment Options 
ऑनलाइन PAY विकल्प- 
ATM, Credit, Debit Card  Net Banking. 
ऑफलाइन PAY विकल्प- 
Bank Cash Deposit, Mobile Net Banking, Online Money Transfer और Net Banking.

Online Payment  Download करना Secure, Fast and Easy - 
हमारे सभी ऑनलाइन भुगतान Online Payment Gateway - InstaMojo द्वारा कलेक्ट किये जाते है और हमारी सभी ई-बुक्स ऑनलाइन डाउनलोड करवाने के लियें InstaMojoसे ही होस्ट करवा रहे है ।

Download Options 
ऑनलाइन PAY करके तुरन्त डाउनलोड करें - 2-5 मिनिट में.
Time - कभी भी 24/7 ऑनलाइन Pay करके तुरन्त डाउनलोड करें.
ऑफलाइन PAY करके अपने मेल इनबॉक्स से तुरन्त डाउनलोड करें - 10 मिनिट में. 
Time - बैंक में Cash Deposit कस्टमर सुबह 10 से 4 बजे तकऔर ऑनलाइन मनी ट्रांसफर करके कभी भी Pay Proof हमारें मेल Address पर भेजकर हमें क़ॉल करके ई-बुक अपने मेल इनबॉक्स से तुरन्त डाउनलोड करें.
Email - mobitechcareer@gmail.com 
Call - 24/7 Helpline No. 084410-96429

हाउ टु डाउनलोड