मोबाइल में फ्लैशिंग करना क्या होता है ? एक मोबाइल फोन में फ्लैशिंग कैसे करे ?Learn How to Flash any Mobile Phone in Hindi, What’s Flashing ?


किसी भी मोबाइल फोन में सॉफ्टवेयर से संबंधित Problems के Solution के लिये Flashing की जाती है । जिससे मोबाइल फोन में पुराना सॉफ्टवेयर हटकर नया Install किया जाता है । Flashing का मतलब तो आप समझ ही गये होंगे कि किसी भी मोबाइल फोन के Operating System (OS) को Reinstall करना होता है । Flashing करने से मोबाइल फोन में पहले से Install OS सॉफ्टवेयर के स्थान पर नया OS सॉफ्टवेयर Install हो जाता है । जिससे मोबाइल फोन की सॉफ्टवेयर से संबंधित A से Z तक की सभी Problems ठीक हो जाती है ।

किसी भी मोबाइल फोन में सॉफ्टवेयर से संबंधित Problems क्या होती है 

  • मोबाइल की Slow Processing की समस्या ।
  • कई बार मोबाइल फोन में OS सॉफ्टवेयर के Corrupt हो जाने से मोबाइल Switch ON ही नही हो पाने की समस्या ।
  • मोबाइल के Hanging और Freezers होने की स्थिति में ।
  • मोबाइल फोन Auto ON और Off होने की Problem
  • मोबाइल फोन में स्वत: ही कोई Function और Program के हट जाने की समस्या ।
  • मोबाइल फोन की Display White होने की समस्या ।
  • मोबाइल फोन की अन्य सभी सॉफ्टवेयर की समस्यायें ।
  • मोबाइल फोन में Flashing करने के पहले मोबाइल फोन की सेटिंग से Software Problems करना बहुत ही आसान और अच्छा रहता है ।
किसी भी मोबाइल फोन मे Flashing करने के लिये आवश्यक Tools और उपकरण –

  •  एक अच्छी Speed वाला Computer या Laptop  
  •  Flashing Box, USB केबल और एक अच्छा सा Software Program
  •  Flash Files ( PPM, MCU और CNT )

अलग अलग मोबाइल फोन Brands में Software Flashing करने के लिये 
काम में आने वाले Flashing Box –

  • Samsung Mobile Phones – UFS Micro Box, NS Pro Box, Z3X Box और Odin Software - Samsung Android Mobile Phones में flashing करने के लिये ।
  • Nokia Mobile Phones – UFS Micro Box, Jaf Box, ATF Box और अन्य सभी Nokia Mobile Flashing Box
  • China Mobile Phones – Volcano Box, Avator Box, Miracle Box, Piranha Box और अन्य सभी China Mobile Flashing Box
  • iPhone Smartphone Mobiles – itunes Software
  • LG Mobile Phones – Z3X Box LG Mobile
अगर आप Nokia Mobile Phones में UFS Micro Box से Software Flashing कैसे की जाती है सीखना चाहते है तो इस पेज पर जाये ।

 सभी मोबाइल Flashing Software को Install करने के लिये उनके साथ Set Up आते है । उनको कम्प्युटर में Install करने के बाद उनके  Setup पर Click  करने पर Start, Flash और Write Firmware के बटन होते है ।

मोबाइल फोन में Flashing करने से पहले सारे Data Contact Number, Videos, Images, Music Files को backup कर ले । उसके बाद ही मोबाइल फोन में Software Flashing करे ।
अलग अलग मोबाइल Brand के Mobiles के लिये अलग अलग Software Flashing Box से Flashing करने की Guide और Tips को सीखने के बाद ही Flashing करे ।
    
Keywords: mobitechcareer, mobile flashing, mobile flashing box list, mobile flashing to ufs micro box, nokia mobile flash to jaf and atf flashing box, samsung mobile flashing to micro ufs box, mobile flash guide and tips, how to flash any mobile, flashing nokia mobile, mobile repairing

Facebook पर अपने दोस्तो को Share करे ।       

हाउ टु डाउनलोड