मोबाइल फोन व स्मार्टफोन रिपेयरिंग कोर्स सीखें
एडवांस मोबाइल रिपेयरिंग कोर्स हिन्दी ई-बुक सें.
मोबाइल फोन हार्डवेयर रिपेयरिंग कोर्स – 
मोबाइल फोन की सभी हार्डवेयर खराबियाँ स्टेप से स्टेप ठीक करना सीखना.
मोबाइल फोन किसी भी मोबाइल कंपनी या ब्राण्ड का हो जैसे - Acer, Adcom, Alcatel, Apple, Archos, Asus, BlackBerry, Celkon, Fly, Gionee, Google, HTC,Huawei, iBall, IBerry, Idea, Intex, Karbonn, Lava, Lemon, Lenovo, LG, Maxx Mobile, Micromax, Microsoft, Motorola, MTS, Nokia, Oppo, Panasonic, Philips, Samsung, Sony, Spice, Swipe, Videocon, Vivo,  Xiaomi, Xolo, ZTE व अन्य सभी मोबाइल Brands के B/W, Colour. Multimedia, Camera  Screen Touch Mobile Phones में हार्डेवेयर खराबियो को ठीक करने का प्रोसेस समान होता है । Android, iPhone और Windows मोबाइल स्मार्टफोन में हार्डवेयर खराबियाँ ठीक करने का प्रोसेस समान रहता है ।

मोबाइल फोन की सभी हार्डेवेयर खराबियाँ स्टेप से स्टेप प्रैक्टिकली ठीक करना -

रिंगर (Loudspeaker) की खऱाबियाँ
मोबाइल फोन में होने वाली लाउण्डस्पीकर की सभी खराबियाँ ठीक करना सीखें
रिंग नहीं बजना
रिंग धीरे बजना


स्पीकर (Earpiece) की खराबियाँ
मोबाइल फोन में होने वाली स्पीकर की सभी खराबियाँ ठीक करना सीखें
Speakerसे आवाज सुनाई नहीं देना
Speaker से आवाज धीरे सुनाई देना  
Speaker से आवाज साफ नहीं सुनाई देना


माइक (Microphone) की खराबियाँ
मोबाइल फोन में होने वाली माइक की सभी खराबियाँ ठीक करना सीखें
आउट गोइंग Sound नही जाना
आउट गोइंग Sound  स्लो जाना


वाइब्रेशन मोटर (Vibrator) की खराबियाँ
मोबाइल फोन में होने वाली वाइब्रेटर मोटर की सभी खराबियाँ ठीक करना सीखें
वाइब्रेशन हैंग होना ओर काम नहीं करना
वाइब्रेशन के कंपन में रूकावट उत्पन्न होना 


नेटवर्क Network की खराबियाँ
मोबाइल फोन में होने वाली नेटवर्क व सिग्नल की सभी खराबियाँ ठीक करना सीखें
नेटवर्क नहीं आना
नेटवर्क कमजोर होना
नेटवर्क आते-जाते रहना


बैटरी व चार्जिंग की खराबियाँ
मोबाइल फोन में होने वाली बैटरी व चार्जिंग की सभी खराबियाँ ठीक करना सीखें
Battery चार्जिंग नहीं होना
बैटरी बहुत जल्दी Discharge हो जाना
बैटरी Empty स्क्रीन पर लिखा आना
Reconnect Charger लिखा आना


सिम SIM की खराबियाँ
मोबाइल फोन में होने वाली SIM की सभी खराबियाँ ठीक करना सीखें
Insert SIM की खराबी को ठीक करना
Others SIM Problems को ठीक करना


किपेड Keypad की खराबियाँ
मोबाइल फोन में होने वाली Keyboard की सभी खराबियाँ ठीक करना सीखें
Keypad की कोई 3-4 Key काम नही करना
सभी Key का काम नहीं करना
एक ही नम्बर कई बार छपना
किसी की को दबाने पर अन्य की के नंबर छपना
Keypad लाइट नहीं जलना


पुरें बंद (Dead) पडे मोबाइल की खराबी को ठीक करना
पुरा बंद पड़ा मोबाइल फोन की सभी खराबियाँ ठीक करना सीखें


मोबाइल की PCB प्लेट से शोर्ट को ठीक करना
मोबाइल फोन में होने वाली Short PCB की सभी खराबियाँ ठीक करना सीखें

डिस्प्ले Mobile Display की खराबियाँ
मोबाइल फोन में होने वाली Display Screen की सभी खराबियाँ ठीक करना सीखें
डिस्प्ले नहीं आ रहा है
मोबाइल ON करने पर केवल स्क्रीन में Light का होना
स्क्रीन में लाइट नहीं जलना
स्क्रीन पर कुछ समय दिखाई देना कुछ समय बाद कुछ भी नहीं दिखाई देना
आधी Display काम करना
Display टुट जाना
Display का खाली होना कुछ भी ना आना 
Display का झप-झप करके मोबाइल का बंद होना


जेब में पडा या चलते चलते मोबाइल बंद हो जाना
चलते मोबाइल फोन के बंद होने की खराबी ठीक करना सीखें


मोबाइल ON होते ही OFF होना
मोबाइल फोन को ON करने पर तुरन्त ऑटोमेटिक स्वीच ऑफ होने की खराबी को ठीक करना सीखें


मोबाइल ON करने पर केवल Vibration होना
मोबाइल फोन को स्वीच ON करने पर केवल कंपन होकर ऑटोमेटिक स्वीच ऑफ होने की खराबी को ठीक करना सीखें


पानी में गिरा मोबाइल ठीक करना
पानीबारिश व चाय आदि में गिरा मोबाइल फोन ठीक करना सीखें


मोबाइल USB का कम्प्यूटर से नहीं जुड़ना
मोबाइल फोन के USB सॉकेट की खराबी ठीक करना सीखें


हैडफोन Headphone की खराबियाँ
मोबाइल फोन में होने वाली हैडफोन की सभी खराबियाँ ठीक करना सीखें

FM रेडियों काम नहीं करना
मोबाइल फोन में होने वाली FM Radio की सभी खराबियाँ ठीक करना सीखें


Android मोबाइल की ऑवरहीटिंग की खराबी 
Android मोबाइल फोन के अधिक गर्म होने की खराबी को ठीक करना सीखें


Bluetooth कार्य नही करना 
मोबाइल फोन में ब्लुटुथ के कार्य नही करने की खराबी को ठीक करना सीखें


Gallery Open होने में दिक्कत होना
मोबाइल फोन में Gallery नही खुलने की खराबी को ठीक करना सीखें


चलता चलता Mobile हैंग होना
चलते मोबाइल फोन के हैंग होने की खराबी को ठीक करना सीखें


मल्टीमीडियाँ मोबाइल (Memory Card) की खराबियाँ
मल्टीमीडिया मोबाइल फोन की सभी हार्डवेयर खराबियो को ठीक करना सीखें जैसे -
मैमोरी कार्ड “Not Open”
मैमोरी कार्ड Not Accept”
मैमोरी कार्ड Corrupted”
मोबाइल में Memory Card नहीं दिखाना
मैमोरी कार्ड के मोबाइल से वायरस Virus निकालना


कैमरा Camera मोबाइल की खराबियाँ 
कैमरा मोबाइल फोन की सभी हार्डवेयर खराबियो को ठीक करना सीखें जैसे -
कैमरा “Error” लिखा हुआ आना
कैमरा  Standby“ लिखा आना
कैमरा धुधंले फोटो खींचता है
कैमरा ON होते ही Off हो जाना
कैमरे से खींचे गये फोटो Save नहीं होना


टच स्क्रीन (PDA) मोबाइल की खराबियाँ
टच स्क्रीन मोबाइल फोन की सभी हार्डवेयर खराबियो को ठीक करना सीखें
टच स्क्रीन का ठीक से कार्य नहीं करना
आधा टच स्क्रीन कार्य करना आधा नहीं करना
अन्य सभी हार्डेवेयर खराबियाँ ठीक करना ।


स्मार्टफोन व टच स्क्रीन मोबाइल फोन रिपेयरिंग
टच स्क्रीन मोबाइल को खोलना व पुर्ज अलग करना
स्मार्टफोन मोबाइल फोन की सभी हार्डवेयर खराबियो को ठीक करना सीखें
सभी हार्डेवेयर व सॉफ्टवेयर खराबियाँ ठीक करना
स्मार्टफोन मोबाइल को अपने स्तर पर रिपेयरिंग करना
Wi-Fi संबंधित खराबियाँ ठीक करना
IPhone टच स्क्रीन फॉल्ट ठीक करना
Android, iPhone और Windows स्मार्टफोन मोबाइल फोन को अपने स्तर पर स्टेप बाइ स्टेप रिपेयर करना सीखें

यहाँ तक सभी मोबाइल फोन की हार्डवेयर खराबियों को स्टेप से स्टेप सीखने के बाद अब आप कोई भी मोबाइल फोन व स्मार्टफोन बहुत ही आसानी से रिपेयर कर सकते है, आप सभी पार्टसो सें संबंधित सभी हार्डवेयर खराबियों को ठीक करना सीखने के बाद अब आप किसी भी मोबाइल फोन व स्मार्टफोन की हार्डवेयर खराबी को अपने स्तर पर ठीक कर सकते है.

ई-बुक से डेमो देखने के लियें यहाँ पर क्लिक करें

नोट  यहाँ पर बताया जाने वाला मोबाइल रिपेयरिंग कोर्स पाठयक्रम व डेमो एडवांस मोबाइल रिपेयरिंग कोर्स हिन्दी ई-बुक से लिया गया है.


हाउ टु डाउनलोड