Explore Courses & Ebooks – Official Store (2026)
📘 मोबाइल रिपेयरिंग की Complete Ebook हिंदी में सिखाई जाती है, जिसमें Android और iPhone दोनों के hardware और software faults का step by step practical solution दिया गया है, motherboard A to Z parts और diagrams के साथ समझाया गया है, ताकि 2026 में आप खुद काम करने लायक बन सकें — को ₹99 में लें (पहले ₹499 • बाद में फिर ₹499) | Help / Chat
🤖 Ebook Help Bot
नमस्ते 🙏
क्या आप मोबाइल रिपेयरिंग सीखना चाहते हैं?

मोबाइल रिपेयरिंग में Tools व उपकरणों को Use करना

मोबाइल फोन रिपेयरिंग कोर्स हिन्दी में .
अध्याय. 2.
मोबाइल रिपेयरिंग TOOLS व उपकरण
मोबाइल रिपेयरिंग में काम में आने वाले Tools और उपकरण व उनके कार्य इस प्रकार से है। इनका विस्तार से सचित्र मोबाइल रिपेयरिंग में उपयोग करने के लियें Advance Mobile Repairing Course EBook अपने मोबाइल फोन पर Download करें और पुरा मोबाइल फोन रिपेयरिंग बिना इन्टरनेट स्टेप से स्टेप सीखें.
   
सॉल्डरींग आयरन-
मोबाइल रिपेयरिंग में सबसे ज्यादा उपयोग सॉल्डरिंग आयरन का होता है इसका उपयोग Surface Mount Device व छोटे-बड़े पार्टसो को सॉल्ड करने के लिये उपयोग किया जाता है।

हॉट गन SMD REWORK स्टेशन-
इसका उपयोग SMD पार्टस व चीप की सोल्डिंग व सभी पार्टसो को PCB से हटाने लगाने के लिये किया जाता है।

          
 सॉल्डर Wire (रांगा)-
सॉल्ड करने के सोल्डिंग वायर(रांगा) का उपयोग किया जाता है।
       
थिनर, आइसोप्रोपाइल ,CTC Water-
पीसीबी प्लेट को साफ करने के लिये।
     
जम्पर Wire-
जम्पर वायर का प्रयोग पीसीबी पर एक पॉइंट से दुसरे पॉइंट को जोड़ने के लिये किया जाता है।

  मल्टीमीटर-
मल्टीमीटर का उपयोग इलेक्ट्रॉनिक पार्टसो को चैक व पीसीबी ट्रैक चैक करने के लिये किया जाता है।

 स्क्रू पेसकस किट-
मोबाइल सेट के स्क्रू खोलने व कसने के लिये।

Blade Cutter (लेमीनेशन)-
लेमीनेशन को कट लगाने के लिये इसका उपयोग किया जाता है।

Nose Cutter ( Wire )-
वायर काटने के लिये उपयोग में लिया जाता है।

Point Cutter (For Jumper Wire Point Cut)-
वायर के पॉइंट कट करने के लिये युज किया जाता है।
         
चिमटी सेट( Tweezers)-
वायर व पार्टसो को पकड़ कर रखने के लिये इसका उपयोग किया जाता है।

      
  ब्रुश सेट-
PCB को क्लीन करने के लिये ब्रश को युज में लेते है।

         
फाइल (ऱैती)-
सॉल्डिंग आयरन की टिप को नुकीला करने के लिये।

       
डिसॉल्डरिंग Wire-
सॉल्ड किये पार्टसो के पॉइंटो से सॉल्डिंग हटाना।

         
सॉल्डिंग पेस्ट (Flux)-
सॉल्डिंग करने के लिये सॉल्ड को पिघलाने के लिये युज में लिया जाता है।

         
सॉल्डरिंग स्टेशन-
सॉल्डरिंग करने के लिये उपयोग में लिया जाता है।

       
लैम्प-
छोटे पार्टसो को Zoom करके दिखने के लिये लैम्प का युज करते है।

    
 लिक्विड सॉल्डींग पेस्ट-
पीसीबी पर टिप व पार्टस के लैग की सॉल्डरिंग करते समय लगाया जाता है।


एलीमीनेटर-
बैटरी को झटका लगाने व वाइब्रेटर मोटर को चलाकर देखने कार्य झटका मशीन से किया जाता है।


मल्टीचार्जर-
सभी तरह की बैटरियो को चार्ज करने में काम आता है।


        
 PCB Stand-
पीसीबी को हॉल्ड करके रखता है।

         
BGA Kit-

बॉल आई.सी. को रिबॉल करके रिपेयर किया जाता है।

         
माइक्रो सॉल्डरिंग आयरन-
छोटे पार्टसो को सॉल्ड करने के लिये।

       
बैटरी बुस्टर-
बैटरी का वॉल्ट बढाने के लिये बैटरी बुस्टर का उपयोग किया जाता है।

     
DC पॉवर Supply-
मोबाइल के पार्टस जिन्हें DC पॉवर देकर मल्टीमीटर से चैक करते है।
   
अल्ट्रासॉनिक Cleaner-
इसका उपयोग इलेक्ट्रॉनिक पार्टसो को क्लीन करने के लिये किया जाता है।
         
अन्य Mobile Repairing Tools-
मोबाइल रिपेयरिंग में अन्य आवश्यक वस्तुये।


तो इस अध्याय में आपने सीखा - किसी भी मोबाइल फोन को रिपेयर करने में जरुरी
 Tools व उपकरणों के नाम व संक्षिप्त उपयोग. इन Tools व उपकरणों का विस्तार
से सचित्र उपयोग के साथ Complete मोबाइल रिपेयरिंग सीखने के लियें इस ई-बुक को अभी तुरन्त अपने मोबाइल फोन पर Download करें.

अगले अध्याय में आप सीखेंगे - मोबाइल फोन में कार्ड स्तर के पार्टस कौनसे होते है.


MobiTech Career Team

MobiTech Career Team ek trusted Hindi mobile repairing learning platform hai jahan practical smartphone hardware aur software repairing sikhaya jata hai. Hum 2026 me affordable price par mobile repairing ebook aur step-by-step guides provide karte hain, taaki learners bina costly courses ke real technician skills seekh saken.

Previous Post Next Post