Cell Phone Repair
एन्टीना Antenna । Mobile Smartphone Repairing Course in Hindi । Mobile Repairing Course
मोबाइल फोन रिपेयरिंग कोर्स ऑनलाइन हिन्दी में सीखें
Mobile Phone के Parts
Mobile Phone की PCB प्लेट पर लगे Parts -
एन्टीना
मोबाइल फोन की PCB प्लेट पर लगा एन्टीना -
1. एन्टीना – Antenna
मोबाइल फोन की PCB प्लेट पर एन्टीना नेटवर्क सेक्शन में लगा होता है ।
कार्य – एन्टीना का कार्य टॉवर से नेटवर्क सिग्नल भेजना व प्राप्त करना होता है यानि यह नेटवर्क सिग्नल को भेजता व प्राप्त करता है ।
विशेष – मोबाइल फोन की PCB प्लेट पर लगने वाले एन्टीना –
1. इन बिल्ट एन्टीना -
यह मोबाइल फोन की PCB में बना होता है इसके पॉइंट पर एन्टीना टच करके कार्य करता है ।
2. एक्सटर्नल एन्टीना
यह मोबाइल फोन की PCB पर बना ताँबे का पाइप की तरह होता है ।
3. एन्टीना
यह मोबाइल फोन की PCB पर Solder होता है ।
इंस्टीटयुट जैसा और उससे अच्छा और सस्ता व पुरा मोबाइल रिपेयरिंग कोर्स इस हिन्दी ई-बुक में अपने मोबाइल फोन पर सीखें ।
स्मार्टफोन रिपेयरिंग के सभी तकनीकी कौशल सीखें, एक ही कोर्स में
Cell Phone Repair
Mobile Phone Repair
Mobile Phone Repairing Course
Mobile Repair
Mobile Repair Online
Mobile Repairing Course
Mobile Repairing Course in Hindi
Mobile Repairing in Hindi