मोबाइल फोन हार्डवेयर रिपेयरिंग
Mobile Phone Hardware Repairing

रिंगर से आवाज धीरे आने की खराबी को रिपेयर करना
Mobile Phone Ringer Faults and Solution

इस खराबी में किसी भी मोबाइल फोन के रिंगर यानि लाउण्डस्पीकर से आवाज बिल्कुल धीरे से आने लगती है जिसके कारण कोई भी गाना, विडियो या साउण्ड अच्छे से नही सुनाई देती है ।

रिंगर की इस खराबी को इस प्रकार स्टेप से स्टेप रिपेयर करें 
1. मोबाइल फोन की सेटिंग में वॉल्युम स्तर चैक करें । साउण्ड वॉल्युम कम हो तो वॉल्युम स्तर बढ़ा दे ।
2. मोबाइल फोन को खोले । बॉडी में छेद डटे हुयें हो तो साफ कर ले ।
3. रिंगर सेक्शन को अच्छे से आइसोप्रापाइल से वॉश करें ।
4. अब भी खराबी ठीक ना हो तो रिंगर चैन्ज करके नया लगायें ।

नोट - इस संक्षिप्त पोस्ट को Advance Mobile Repairing Course Hindi E-book से लिया गया है पुरा मोबाइल रिपेयरिंग कोर्स स्टेप से स्टेप हिन्दी में सीखने के लियें इस ई-बुक को डाउनलोड करने के लियें यहाँ पर Click करें ।


सैलेबस जाने हाउ टु डाउनलोड
अन्य कोर्स स्टोर पर जाएँ