मोबाइल फोन के पार्टस Parts of a Mobile Phone


वाइब्रेशन Vibration –

यह एक कपंन करना वाला पार्ट होता है इसे मोटर भी कहा जाता है और वाइब्रेटर सेक्शन को Power IC या Logic IC द्वारा कंट्रोल किया जाता है ।

पहचान  

यह मोबाइल फोन की PCB पर सिलवर कलर का होता है और ये बैटरी सॉकेट के आसपास ही लगा रहता है ।
वाइब्रेटर मोटर

कार्य  

वाइब्रेटर मोटर मोबाइल फोन में कम्पन उत्पन्न करने का कार्य करती है, जो मोबाइल फोन के साइंलेन्ट मोड पर होने पर भी हमें कॉल, मैसेज आने का अहसास कंपंन के माध्यम से होता है ।

खराबी  

वाइब्रेटर खराब होने पर मोबाइल फोन में ये खराबियाँ आती है -
1. मोबाइल फोन में वाइब्रेशन नही होगा ।
2. कंपन करना हैंग हो जाना।

मल्टीमीटर से टैस्टिंग 

मल्टीमीटर से वाइब्रेटर की फॉल्ट को चैक करने के लियें बज़र मोड पर सेट कर रखे -  अगर मल्टीमीटर 8 से 16Ohm के बीच में वैल्यु दिखायें तो मोटर सही है यदि इतनी वैल्यु नही दिखाये, तो फिर मोटर खराब है ।   

नोट  वाइब्रेटर मोटर की इस संक्षिप्त पोस्ट को एडवांस मोबाइल फोन रिपेयरिंग कोर्स हिन्दी ई-बुक से लिया गया है । इस E-Book को अपने मोबाइल फोन पर Download करने के लियें यहाँ पर Click करें ।


सैलेबस जाने हाउ टु डाउनलोड
अन्य कोर्स स्टोर पर जाएँ