मोबाइल रिपेयरिंग कोर्स
माइक MIC - Mobile Phone के Parts - Mobile Repairing Course Hindi
मोबाइल फोन के पार्टस –
Parts of a Mobile Phone
माइक Microphone –
इसे शॉर्ट में MIC भी कहते है और मोबाइल फोन के पॉवर सेक्शन में माइक सेक्शन बना होता है ।
पहचान – यह मोबाइल फोन की PCB पर टच पॉइंट या दो वायर के माध्यम से जुड़ा रहता है ।
![]() |
मोबाइल फोन के माइक |
कार्य – माइक कॉल के दौरान हमारी आवाज को आगे भेजने का कार्य करता है, साथ ही विडियो रिकॉर्डर और साउण्ड रिकॉर्डिंग में हमारी आवाज को स्पीकर के माध्यम से सुनाने का कार्य करता है ।
खराबी – माइक खराब होने पर मोबाइल फोन में ये खराबियाँ आती है -
1. कॉल के दौरान आउटगोइंग साउण्ड को आगे नही भेजना।
2. आउटगोइंग साउण्ड को साफ नही भेजना ।
3. आउटगोइंग साउण्ड को धीरे भेजना ।
मल्टीमीटर से टैस्टिंग – मल्टीमीटर से माइक की फॉल्ट को चैक करने के लियें बज़र मोड पर सेट कर रखे - अगर मल्टीमीटर 600 से 1800 Ohm के बीच में वैल्यु एक तरफ दिखायें और लीड उल्टा करने पर दुसरी तरफ नही दिखाये तो रिंगर सही है यदि इतनी वैल्यु नही दिखाये या दोनो तरफ वैल्यु दिखाये, तो फिर माइक खराब है ।
नोट – माइक की इस संक्षिप्त पोस्ट को एडवांस मोबाइल फोन रिपेयरिंग कोर्स हिन्दी ई-बुक से लिया गया है । इस E-Book को अपने मोबाइल फोन पर Download करने के लियें यहाँ पर Click करें ।
![]() |
Download Now |
E-Books Help❗ : e-Books Syllabus: ❶Advance↗️ ┋➋Android↗️ ║ How to buy 📥online↗️ pay with Cards/NetBanking Or Getting 📥Offline↗️ with 🆙 Payments. Offer 🔚 at 11:59:59 pm.