Cell Phone Repair
रेजिस्टेन्स Resistance । Mobile Phone All Parts on PCB । Mobile Phone Repairing Course
मोबाइल फोन रिपेयरिंग कोर्स ऑनलाइन हिन्दी में सीखें
Mobile Phone के Parts
Mobile Phone की PCB प्लेट पर लगे Parts -
रेजिस्टेन्स Resistance
मोबाइल फोन की PCB प्लेट पर लगें रेजिस्टेन्स -
1. रेजिस्टेन्स – Resistance
किसी भी मोबाइल फोन की PCB प्लेट पर यह प्रत्येक सेक्शन में लगी होती है, इसे चीप रैजिस्टेन्स के नाम से भी जाना जाता है ।
कार्य – रेजिस्टेन्स के दो कार्य होते है - करेन्ट के वोल्ट को कम करना और करेन्ट आगे फिल्टर करना ।
विशेष – रेजिस्टेन्स में प्लस और माइनस पॉइंट नही होते है इसलियें इन्हें PCB प्लेट से हटाते व लगाते समय उल्टा सीधा ध्यान में रखने की जरुरत नही है ।
Mobile Phone Repairing Course Hindi में सीखने के लियें आप किसी अच्छे मोबाइल फोन रिपेयर इंस्टीटयुट में एडमिशन लें । एडमिशन लेने से पहले इन बातो पर एक नजर जरुर डाले –
1. सबसे पहले मोबाइल रिपेयरिंग कोर्स का पाठ्यक्रम ध्यान से पढ़े । आपको मोबाइल रिपेयरिंग में क्या और कितना सिखाया जायेगा ।
2. पुरा Mobile Phone Repairing सीखने के लियें Four Main पॉइंट होते है –
A. मोबाइल फोन के सभी पार्टस, IC, Tools और मल्टीमीटर का उपयोग ।
B. मोबाइल फोन चीप लेवल रिपेयरिंग यानि सभी पार्टसो को हटाना व लगाना व सॉल्डरिंग आयरन, SMD रिवर्क स्टेशन का प्रयोग ।
C. सॉफ्टवेयर रिपेयरिंग – फ्लैशिंग और मोबाइल फोन सक्रेट कोड आदि ।
D. हार्डवेयर रिपेयरिंग - Mobile Phone की सभी हार्डवेयर खराबियों को रिपेयर करना सीखना ।
तो इन चार मुख्य पॉइंट पर जरुर ध्यान दें इनमें आपको क्या क्या सिखाया जायेगा ।
3. फीस कितनी ली जा रही है उस पर भी अमल करें, एक अच्छा मोबाइल रिपेयरिंग सीखाने वाली संस्था दस हजार से पन्द्रह हजार रुपयें लेती है तो वही कुछ संस्थायें छ: से आठ हजार रुपयें लेती है तो आप सतर्क रहें । हो सके पहले किसी अच्छी मोबाइल रिपेयरिंग बुक या ई-बुक का अध्ययन कर ले ।
4. थ्योरीकल कम और प्रैक्टिकली ज्यादा हो उसी संस्था में प्रेवश लें ।
आज मार्केट में मोबाइल रिपेयरिंग सीखाने वाली कई संस्थायें और बुक्स उपलब्ध है । लेकिन फिलहाल ऑनलाइन ई-कॉमर्स वेबसाइट और मार्केट में पुरा मोबाइल रिपेयरिंग कोर्स सीखाने वाली कोई बुक उपलब्ध नही । आप चाहे तो पुरा मोबाइल रिपेयरिंग सीखने के लियें एडवांस मोबाइल रिपेयरिंग कोर्स हिन्दी ई-बुक try कर सकते है ।
हाउ टु डाउनलोड |
Cell Phone Repair
Mobile Phone Repair
Mobile Phone Repairing Course
Mobile Repair
Mobile Repair Online
Mobile Repairing Course
Mobile Repairing Course in Hindi
Mobile Repairing in Hindi