मोबाइल फोन रिपेयरिंग कोर्स ऑनलाइन हिन्दी में सीखें

Mobile Phone के Parts
Mobile Phone की PCB प्लेट पर लगे Parts -

रेजिस्टेन्स Resistance
मोबाइल फोन की PCB प्लेट पर लगें रेजिस्टेन्स -

1. रेजिस्टेन्स  – Resistance
किसी भी मोबाइल फोन की PCB प्लेट पर यह प्रत्येक सेक्शन में लगी होती है, इसे चीप रैजिस्टेन्स के नाम से भी जाना जाता है ।

कार्य  रेजिस्टेन्स के दो कार्य होते है - करेन्ट के वोल्ट को कम करना और करेन्ट आगे फिल्टर करना ।

विशेष  रेजिस्टेन्स में प्लस और माइनस पॉइंट नही होते है इसलियें इन्हें PCB प्लेट से हटाते व लगाते समय उल्टा सीधा ध्यान में रखने की जरुरत नही है ।


Mobile Phone Repairing Course Hindi में सीखने के लियें आप किसी अच्छे मोबाइल फोन रिपेयर इंस्टीटयुट में एडमिशन लें । एडमिशन लेने से पहले इन बातो पर एक नजर जरुर डाले 
1. सबसे पहले मोबाइल रिपेयरिंग कोर्स का पाठ्यक्रम ध्यान से पढ़े । आपको मोबाइल रिपेयरिंग में क्या और कितना सिखाया जायेगा  
2. पुरा Mobile Phone Repairing सीखने के लियें Four Main पॉइंट होते है 
A. मोबाइल फोन के सभी पार्टस, IC, Tools और मल्टीमीटर का उपयोग ।
B. मोबाइल फोन चीप लेवल रिपेयरिंग यानि सभी पार्टसो को हटाना व लगाना व सॉल्डरिंग आयरन, SMD रिवर्क स्टेशन का प्रयोग ।
C. सॉफ्टवेयर रिपेयरिंग  फ्लैशिंग और मोबाइल फोन सक्रेट कोड आदि ।
D. हार्डवेयर रिपेयरिंग - Mobile Phone की सभी हार्डवेयर खराबियों को रिपेयर करना सीखना ।
तो इन चार मुख्य पॉइंट पर जरुर ध्यान दें इनमें आपको क्या क्या सिखाया जायेगा ।
3. फीस कितनी ली जा रही है उस पर भी अमल करें, एक अच्छा मोबाइल रिपेयरिंग सीखाने वाली संस्था दस हजार से पन्द्रह हजार रुपयें लेती है तो वही कुछ संस्थायें छ: से आठ हजार रुपयें लेती है तो आप सतर्क रहें । हो सके पहले किसी अच्छी मोबाइल रिपेयरिंग बुक या ई-बुक का अध्ययन कर ले ।
4. थ्योरीकल कम और प्रैक्टिकली ज्यादा हो उसी संस्था में प्रेवश लें ।


आज मार्केट में मोबाइल रिपेयरिंग सीखाने वाली कई संस्थायें और बुक्स उपलब्ध है । लेकिन फिलहाल ऑनलाइन ई-कॉमर्स वेबसाइट और मार्केट में पुरा मोबाइल रिपेयरिंग कोर्स सीखाने वाली कोई बुक उपलब्ध नही । आप चाहे तो पुरा मोबाइल रिपेयरिंग सीखने के लियें एडवांस मोबाइल रिपेयरिंग कोर्स हिन्दी ई-बुक try कर सकते है ।


हाउ टु डाउनलोड