मोबाइल रिपेयरिंग कोर्स
Mobile Phone PCB पर Boost Coil की Identification, Works और Faults
मोबाइल फोन PCB प्लेट का परिचय: छोटे पार्टस
Mobile Phone PCB Identification: Small Parts
Hi Friends, अब आपको मालुम हो गया कि मोबाइल रिपेयरिंग कोर्स ऑनलाइन हिन्दी में सीखना कितना आसान है सच में यह मोबाइल रिपेयरिंग टिप्स आपके लिए बहुत ही उपयोगी है खासकर उनके लिए जो अपनी Financial Problems के कारण Mobile Repairing Training Course नही सीख पाते है । हमारी कोशिश है कि Mobile Cell Phone Repairing Course को Digital बना दिया जायें ताकि सभी Work-less Student जो इस Field में अपना Career बना सकें । हम चाहते है कि Money Problems के Reasons से कोई भी अपना Dream ना छोड़े, अगर आप Mobile Repair Technician बनना चाहते है तो Mobi Tech Career इसके लिए प्रयास करता रहेंगा । दोस्तों Mobile Repairing एक ऐसा हूनर है जिसमें ज्यादा पढ़ा लिखा होना जरुरी नही है तो आप इसे 10th, 12th के बाद सीखना प्रांरम्भ कर सकते है । चलिए अब हम अपने Topic पर आते है ।
आज की इस Post में आप Boost Coil के बारें में जानेंगे, Coil कितने प्रकार की होती है Boost Coil की PCB पर Identify कैसे करें आदि के बारें में जानेंगे ।
Coil (कॉइल) Types
मोबाइल फोन की मदरबोर्ड पर 2 प्रकार की Coil होती है Coil और Boost Coil. आज हम Boost Coil के बारें में जानेंगे, Boost Coil kya hai, Mobile Phone ki PCB per iski identify kaise kare. तो अब देर किस बात की, आइयें जानते है कि मोबाइल फोन PCB पर Boost Coil की पहचान कैसे करें ।
Boost Coil (कॉइल)
अधिकतर Cell Phone में Display Screen में लगी Light को Current Increase होकर मिलना Boost Coil द्वारा ही होता है । इसके Fault होने पर डिस्प्ले स्क्रीन में लाइट नही जल पाती है क्योंकि उसे करेन्ट नही मिल पा रहा है ।
पहचान (identification)
PCB पर इसकी पहचान करना बहुत ही आसान है PCB पर इसकी Identification इस प्रकार से कर सकते है –
Boost Coil |
1. सामान्यता: यह Coil से कई गुना बड़ी होती है ।
2. इसका रंग काला होता है ।
3. PCB पर यह एक Button की तरह दिखाई देती है ।
कार्य (works)
Boost Coil के निम्न कार्य होते है –
1. Current Voltage को Filter करना ।
2. Current Voltage को अधिक करके Filter करना ।
खराबियाँ (faults)
Boost Coil के Faulty हो जाने पर इससें Connected पार्ट को करेन्ट वॉल्टेज जितना चाहियें उतना ना मिल पाने के कारण proper work करना बंद कर देता है या Fault हो जाता है ।
आवश्यक जानकारी
Boost Coil में (+) और (-) नही होता है इसीलियें इन्हें हटाते और लगाते समय ध्यान रखनें की कोई आवश्यकता नही है ।
Keywords: mobile repairing, mobile repairing course, small parts identify, mobile phone pcb identify, pcb identification, boost coil identify on pcb, works, faults in Hindi, mobile repair, tips, tutorials, guide, notes
हाउ टु डाउनलोड |
मोबाइल रिपेयरिंग कोर्स
Cell Phone Repair
Mobile Phone Repair
Mobile Repair
Mobile Repair Online
Mobile Repairing Course
Mobile Repairing Course in Hindi
Mobile Repairing in Hindi
Repair Cell Phone
Repair Mobile
Repair Phone