सीधे मुख्य सामग्री पर जाएं

जिनके पास मोबाइल रिपेयरिंग सीखने के पैसे नही, वो जरुर पढे

आपकी छोटी शंकाओ का बडा समाधान
Updated

1. मेरे पास पैसे नही है
इतना सस्ता कोर्स उनके लिए, जो कहते रहते है कि हमारे पास सीखने के लिए 500 रुपये भी नही है । अगर आप इनमें से एक है तो इस कोर्स को ऑफर रहते 99 रुपये में खरीद ले । फिर मत कहना, मेरे पास पैसे नही है ।

"पैसा और शाबाशी लेना तो सभी चाहते है, देना कोई नही चाहता ।"

2. मेरा ऑनलाइन भुगतान Safe है कि नही
ऑनलाइन भुगतान Instamojo पर स्वीकार किये जा रहे है, जो कि 100% Safe और Secure है । अब बहाने मत बना, भुगतान Safe है कि नही । Instamojo हमे एक बैंक से कई गुना अधिक Security देता है । 

"इससे सस्ता और अच्छा कही नही मिलेगा ।"

3. बुक मिलेगी कि नही, बुक से कोर्स सीख पायेंगे कि नही 
"इस बुक में पुरा कोर्स मिलेगा कि नही, बुक नही मिली तो मेरे पैसे Waste हो जायेगे । बुक से मैं कोर्स सीख पाऊँगा कि नही । मेेरे साथ कही Fraud तो नही हो जायेगा ।"

कितने बहानेबाज और डरपोक किस्म के लोग है हम, बेवजह ही किसी पर भी शक करते रहते है । अगर तुझे इस साइट पर कोर्स अच्छा लगा और तुने कुछ कोर्स सीखा है तो बुक डाउनलोड करे । नही तो फालतु के बहाने मत बना । तेरे से पहले हजारो लोग इसी बुक से कोर्स सीख चुके है तो तु क्यों नही सीख सकता । इतना भी खुद पर भरोसा नही है तो तुम अपनी Life में क्या करोगे । 

"कमाने से पहले सीखो सीखने से पहले डाउनलोड करो"

4. ई-बुक नही मुझे तो बुक चाहिये
तेरे को कोर्स सीखना है या कागज लेना है, अरे ई-बुक तेरे फायदे के लिए है । शायद कागज का बुक होता तो हम, ये कोर्स 900 से कम दे ही नही पाते । इसमे तेरा फायदा है ।

ई-बुक के फायदे - 
कभी भी कही भी सीख सकते हो ।
खराब होने की गुंजाहिश नही । 
लाइफटाइम अपडेटस पा सकते है ।
जब मन किया तब देख सकते है सिर्फ एक क्लिक से ।
खोने का डर नही । 
फटने का कोई डर नही । 
एक बार पैसा दिया, लाइफटाइम वसुल करेंगे । 

इतने फायदे है साथ में बुक से बहुत कम कीमत में ई-बुक मिलती है तो बुक लेकर क्या करोगे । घर की अलमारी में सजाने के लिए या कबाडी वाले को रद्दी मे देने के लिए । 

"मोबाइल रिपेयरिंग ई-बुक की खरीददारी में ही समझदारी हैै । यही है Right Choice."

इस ई-बुक से मोबाइल रिपेयरिंग सीखने मे इतना Easy क्यो है, इससे मोबाइल रिपेयरिंग सीखो, खुद जान जाओ । 


सीखते सीखते कमाने लग जाओ ।

अगर फिर भी तेरे मन में कुछ भी सवाल बाकी है तो MobiTechCareer Team को email कर - mobitechcareer@gmail.com पर । 

इस ब्लॉग से लोकप्रिय पोस्ट

Mobile repairing books pdf free download | mobile repairing books in hindi free pdf

जब सीखेगा इंडिया , तभी तो बढ़ेगा इंडिया Mobile repairing Course की books के pdf को free download करे mobile repairing books in hindi की free pdf डाउनलोड करने के साथ Full कोर्स की बुक भी Buy  कर सकते है. Android Mobile Repairing Bo... by on Scribd MobiTechCareer चाहता है कि मोबाइल रिपेयर सीखने वालो के लिए मोबाइल रिपेयरिंग कोर्स को इतना आसान बनाया जाए, कि वे इसे आसानी से सीख सके. हाल ही में MobiTechCareer Team ने नये Mobile Repairing सीखने वाले लोगो के लिए एक अच्छा फैसला लिया. अब Advance Mobile Repairing Course e-Book ( हिन्दी ) की कीमत ₹ 450 से घटाकर ₹ 99 * किया. यह ऑफर कुछ समय के लिए वैध होगा. इस ऑफर की वैधता समय में आप इस ई-बुक को केवल ₹99   में खरीदकर डाउनलोड कर सकेगें. Advance मोबाइल रिपेयरिंग कोर्स ई-बुक की उपयोगी लिंक्स – ई-बुक का कोर्स पाठ्यक्रम ई-बुक डाउनलोड करें ई-बुक डाउनलोड कैसे करे * ऑफर ₹ 99   नियम व शर्ते – (1.) यह ऑफर ऑनलाइन भुगतान पर लागु होगा तथा बैंक नगद भुगतान (Bank Cash Deposit) पर लागु नही रहेगा. (2.)  ई-बुक का मूल्य Rs.99  सीमित

मोबाइल रिपेयरिंग कोर्स सीखें हिन्दी मेें ऑनलाइन फ्री

मोबाइल रिपेयरिंग कैसे सीखें किसी मोबाइल फोन की खराबी को रिपेयर अर्थात् ठीक करना ही मोबाइल रिपेयरिंग कहलाता है । आप इस कोर्स को किसी संस्था से आसानी से सीख सकते है और सीखकर अपनी खुद की मोबाइल रिपेयरिंग शॉप लगा सकते है । आप सीखने के बाद किसी मोबाइल रिपेयर सर्विस सेन्टर पर भी जॉब कर सकते है । इसके पाठ्यक्रम में आपको निम्न जानकारी प्रदान की जाती है – बेसिक रिपेयरिंग में निम्न जानकारी दी जाती है - मोबाइल फोन क्या है ये कैसे कार्य करता है पीसीबी सक्रिट बोर्ड अर्थात् मदरबोर्ड क्या है ये कैसे कार्य करती है मोबाइल फोन के पार्टसों की पहचान कैसे की जाती है सभी स्मॉल, कार्ड लेवल और बिग पार्टस आईसी की पहचान पीसीबी पर कैसे की जाती है सभी मोबाइल रिपेयरिंग टुल्स कैसे उपयोग किए जाते है डीजिटल मल्टीमीटर का मोबाइल रिपेयरिंग में पार्टस चैक करने में उपयोग कैसे किया जाता है कार्ड व चीप लेवल रिपेयरिंग में निम्न प्रैक्टिकली जानकारी दी जाती है - जम्पर बनाना, सभी आईसी को हिट करना, रिबॉल करना व बदलना सभी कार्ड लेवल पार्टस को हटाना व लगाना सभी स्मॉल पार्टस को हटाना व लगाना सभ

पुरा मोबाइल रिपेयरिंग कोर्स हिन्दी में सिखाने वाली ईबुक डाउनलोड करें

अब पुरा मोबाइल रिपेयरिंग कोर्स हिन्दी में सीखें मोबाइल तकनीकी कैरियर लाया है नये मोबाइल रिपेयरिंग सीखना चाहने वालों के लियें   Advance Mobile Repairing Course Hindi eBook . अब सीखें मोबाइल रिपेयरिंग कोर्स अपने मोबाइल फोन पर मात्र   3G   इन्टरनेट रिचार्ज में कभी भी कही भी हमेशा बिना इन्टरनेट सर्फिंग कियें । इस ईबुक से आप सीख सकते है पुरा मोबाइल रिपेयरिंग कोर्स । इस ईबुक का पाठयक्रम पढ़ने व जानने के यहाँ पर   CLICK   करें । इस ईबुक को खरीदेने के लियें ऑनलाइन और ऑफलाइन दोनो विकल्प उपलब्ध है । ऑनलाइन खरीदेने के लियें 24*7 कभी भी एटीएम, क्रेडिट व डेबिट कार्ड या नेट बैंकिंग से ईबुक की कीमत भुगतान करके तुरन्त ऑनलाइन से ही ईबुक डाउनलोड करें । ऑनलाइन ईबुक कैसे खरीदें जानने के लियें यहाँ पर   CLICK   करें । हमने   Advance Mobile Repairing Course Hindi eBook   की कीमत बहुत ही कम रखी है ताकि इसे हर कोई खरीद सके । ऑफलाइन ईबुक खरीदेने के लियें हमारे बैंक खातें में कैश डिपोजिट, मोबाइल बैंकिंग या ऑनलाइन मनी ट्रांसफर करके   PAY SLIP RECEIPT   हमारे मेल पत्ते   mobitechcareer@gmail.com     पर भेजक