अब 2023 में Mobile Repairing कैसे सीखे


What is Mobile Repairing Course?

आज के Time मे हर कोई अपना Business करना चाहता है, मोबाइल रिेपेरिंग एक ऐसा Course है जिसे आप कम Time मे Book, Video और Institute से सीख सकते है । हालंकि Coaching Center में Mobile Phone Repair डिप्लोमा कोर्स सीखने की फीस बहुत अधिक होता है । इसे सीखने के बाद Earnings भी बहुत बढिया होती है । 


What is Mobile Repairing Course?
How to learn Mobile Repairing in 2023.


Why to Learn?

सबसे पहले ये पता करे कि आप क्यों सीखना चाहते है । किसी Repair Engineer को अधिक पैसे कमाते देख आप भी अपनी Mobile Repairing Service Center खोलना चाहते है या Equipment & Tools की Wholesale Shop ऑपन करना चाहते है । क्यो, आपका सबसे पहले Clear होना चाहिये । 


How to Learn?

Mobile Repairing सीखने के लिए कई Option Available है जैसे pdf eBook, Books, Youtube Videos, Coaching Institutes आदि । इन सभी से सीखने के अपने फायदे और नुकसान है, जिसे हम आगे पता करेगे । 


eBook (Pdf Book)

अगर आपके पास fees के पैसे नही है, सीखने का Time भी नही है तो Best Option है Mobile Repairing PDF Book.


Advantages

1. Cheap Price है एवं तुरंत Download करके सीखना शुरु।

(कोचिंग सेंटर की फीस का केवल 0.10-1%)

2. Read Anytime, Anywhere

(बिना Internet के)

3. Complete कोर्स विद Color Diagrams एवं Lifetime Updates (Updated Content) फ्री प्राप्त होते है ।



Disadvantage

1. Pratice के लिए Tools 

(आपको खरीदेने पडेगे)



Book

आज के Time मे सबकुछ Online और Fast हो रहा है, उसमें Book की Importance कम होती जा रही है । 


Advantage 

ई-बुक वाला Same Content ही Black & White Pages पर Print होता है और बुक बनकर 10X मंहगा हो जाता है । 

1. Mobile और Internet की कम जानकारी वालो के लिए अच्छा है ।

2. पुरानी Thinking के वो लोग, जो Digital जमाने में भी Book पढना ज्यादा पंसद करते है ।



Disadvantage

E-Book को आप Customize करके पढ सकते है, जैसे Font छोटा है तो बढा सकते है, Night Mode में Read कर सकते है । किसी Shop पर जाकर इसमे से देखकर Practice कर सकते है । वो सब बुक के साथ Possible नही है ।


1. ई-बुक से मंहगा होता है । हर बार Syllabus Change होने पर New Book Buy करना पडता है । 


2. खराब और फट जाने का जोखिम रहता है । 


3. कही भी, कभी भी सीखने में दिक्कत होती है । 



Videos


आजकल के लोग बिना कुछ जाने समझे, Youtube पर 4-5 Mobile Repairing के Videos देखकर खुद को Technician समझने लग जाते है । अपने Family मेम्बर के अच्छे खासे फोन को Damage कर देते है । जरा उस Doctor के बारे में सोचिए, जो बिना मेडिकल सैलेबस के विडियो देखकर लोगो का इलाज कर रहा है । क्या होने वाला, आप स्वयं सोचिए । 

वैसे ही बिना Syllabus को सीखे आप कभी Phone Repair नही कर सकते । चाहे कितने भी वीडियो देखे ।


सबसे पहले आपको eBook या Book से Complete A to Z Syallbus को सीखना चाहिये । फिर किसी Shop पर Part Time काम करके Tools के साथ Practice करे । इससे आप कम समय में, कम पैसो मे अच्छा कोर्स सीख सकते है ।


Advantage & Disadvantage

वीडियो से फायदा तभी है जब आप पहले कई से कोर्स सीखे हुए हो, चाहे किसी Book से सीखा हो । या बुक वाला ही सैलेबस किसी Institute के Master से समझा हो । 



Institute या Coaching Center

अगर आपके खुब पैसे है और आप Mobile Repairing Coaching Join करे । अगर आप चाहते है कि आपकी मंहगी फीस बेसिक जानकारी लेने में नही जाए तो पहले किसी बुक से सीख ले । कोंचिग Live Practice करे । अगर आप पैसे दे रहे है तो 90% Practical सीखते हुए आप स्वयं Notes बनाए । 


Advantage & Disadvantage

1. अच्छा मोबाइल रिपेयरिंग इंस्टीटयुट मिलना बहुत मुश्किल है । हर कोई 3-4 Video देखकर, एकादि Book पढकर खुद का संस्थान खोल दिये है । एक बार अगर आपने इनको Fee दे दिया तो Refund नही होगा । आप 1 महीने, 3 महीने या 6 महीने के कोर्स के बाद भी Confidence नही ला पाते है ।


हम किसी का नाम नही लेना चाहते है, पर उनके यहा से सीखे Student हमारा बुक खरीदकर अपने Doubt Clear करते है । इनमे उन कोचिंग वालो की कोई गलती नही, गलती आप जैसे लोगो कि है जिन्हें लगता है कि कोचिंग वाले हमें 100% perfect बना देगे । 



Conclusion

आप जरूर सीखे ये हुनर, पर जरा सँभलकर । इसमे आपकी कितनी रुचि है ये जानने के लिए बुक से सीखना Start करे । आगे अगर, आपकी रूचि बन रही है और पैसे भी है तो अच्छी कोचिंग की तलाश करो । अगर पैसे नही है तो Mobile Repairing Shop जो आपके Near मे हो, वहाँ जाकर 3-4 महीने Youtube पर किसी अच्छे चैनल के video देखकर Pratice करे । 


हाउ टु डाउनलोड