Smartphone में लगे Sensors 

Mobile फोन में बहुत सारे सेंसर लगे हो सकते है । सेंसर स्मार्टफोन के Functioning में Help करते है ।  इससे User का Experience अच्छा होता है । उनमे से कुछ के बारे में, आज हम जानकारी हासिल करेंगे ।


How to works sensors

सेंसर, फोन के आसपास वातावरण में मौजुद पहतुओ को Detect करके Data के According का कार्य करते है । 

smartphone sensor । MobiTechCareer
Smartphone Mobile Sensors in 2023


Smartphone Sensors

IR Blaster

ये Electronic Devices को Control करने में Use होते है । जैसे - TV, AC के रिमोट । Redmi के फोन में यह सेंसर लगा होता है । 


Pedometer Sensor

आपके कितने कदम चले है, उनकी गिनती करने का कार्य करता है ।


Gyroscope Sensor

अगर आपने अपने Smartphone को VR Device में लगाकर Use किया है तो आपको पता होगा कि हम 360 Degree में Video, Images को देख पाते है । ये सब इस सेंसर की वजह से Possible हो पाता है । 


Proximity Sensor

लगभग प्रत्येक Smartphone की Screen के Top में लगा होता है । Infrared light इसी सेंसर की वजह से Flow करती है । जैसे ही आप इस सेंसर पर अपना हाथ लायेंगे तो ये Automatic आपके फोन की Screen Black (light Off) कर देता है ।  


Ambient Light Sensor

आपकी फोन स्क्रीन के Brightness Level को Day और Night के अनुसार Control करता रहता है ।  ये तभी काम करता है, जब आप अपने Smartphone में Auto Brightness Mode को Set करके रखते है ।


Environment Sensors

ये सेंसर वातावरण मे उमस, Temperature, Heat को Detect करता है । 


Accelerator Sensor 

आप Youtube पर Mobile Repairing Video देखते समय फोन को आडा कर देते है तो Phone की Screen भी Landscape हो जाती है । तो ये इस सेंसर द्वारा होती है ।


 Motion Sensors

यह Device के Movement को Monitoring करता है । जैसे Shake, Tilt, Rotation, Swing आदि । 



Others Sensors

Hall sensor, Compass sensor, Position Sensor, Barometer Sensor (Only High Rang फोन में) व अन् कई सेंसर लगे होते है । 


आज की Post मे बस इतना ही, अगर आप Mobile Repairing सीखना चाहते है तो हमारे Instamojo Store को Visit करे । 

E-Book को Buy करने से सेकर Download तक का तरीका जानें - CLICK HERE

Join Our Telegram Channel - Click Here